Wednesday, March 12, 2025
Homeछत्तीसगढ़बिलासपुरअभिनेता सांसद रविकिशन ने शहर बेलतरा ओर बिल्हा में किया रोड शो,...

अभिनेता सांसद रविकिशन ने शहर बेलतरा ओर बिल्हा में किया रोड शो, भोजपुरी समाज से की मुलाकात, चुनाव में मांगा समर्थन

बिलासपुर। भोजपुरिया सिनेमा सुपर स्टार गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद रविकिशन आज विधानसभा क्षेत्र बेलतरा ओर बिल्हा के शहरी क्षेत्रों में रोड शो कर भाजपा के पक्ष में माहौल तैयार करने का प्रयास किया विधानसभा चुनाव में कैपेन करने की दृष्टि में बिलासपुर आए सांसद रविकिशन किशन ने विधानसभा बिल्हा के सिरगिट्टी और बेलतरा के वार्डों में चुनाव कैंपेन कर भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में समर्थन मांगा उनको देखने लोगो की भीड़ सड़कों पर उमड़ पड़ी स्थानीय रहवासी सड़को पर निकल गए और सांसद रविकिशन का एक झलक पाने जद्दोजहद करतें दिखे रोड शो का रास्ते में उनका जगह जगह स्वागत किया गया।

ढोल नगाड़ों ताशे और फटाखे की गूंज पर थिरकते भाजपा के कार्यक्रताओं ने चौक चौराहों पर पुष्प वर्षा कर उनका भव्य स्वागत किया छठघाट में भोजपुरी समाज को संबोधित करने के बाद सांसद रविकिशन राजकिशोर नगर स्थित शनि मंदिर पहुंचे युवामोर्चा के कार्यकर्ता मोटर साइकिल रैली की शक्ल में रोड शो का अगुवानी करते हुए शक्ति चौक राजकिशोर नगर चौक अपोलो चौक पहुंचे जहां भाजपा कार्यकर्ता सभी चौक चौराहों में लोगो का हुजूम लेकर स्वागत में जमे रहे रोड शो भारत माता चौक अमरैय्यां चौक रपटा चौक रामायण चौक होते हुए अंत में अशोक नगर चौक पर समापन किया गया।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Posts

बिलासपुर। भोजपुरिया सिनेमा सुपर स्टार गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद रविकिशन आज विधानसभा क्षेत्र बेलतरा ओर बिल्हा के शहरी क्षेत्रों में रोड शो कर भाजपा के पक्ष में माहौल तैयार करने का प्रयास किया विधानसभा चुनाव में कैपेन करने की दृष्टि में बिलासपुर आए सांसद रविकिशन किशन ने विधानसभा बिल्हा के सिरगिट्टी और बेलतरा के वार्डों में चुनाव कैंपेन कर भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में समर्थन मांगा उनको देखने लोगो की भीड़ सड़कों पर उमड़ पड़ी स्थानीय रहवासी सड़को पर निकल गए और सांसद रविकिशन का एक झलक पाने जद्दोजहद करतें दिखे रोड शो का रास्ते में उनका जगह जगह स्वागत किया गया। ढोल नगाड़ों ताशे और फटाखे की गूंज पर थिरकते भाजपा के कार्यक्रताओं ने चौक चौराहों पर पुष्प वर्षा कर उनका भव्य स्वागत किया छठघाट में भोजपुरी समाज को संबोधित करने के बाद सांसद रविकिशन राजकिशोर नगर स्थित शनि मंदिर पहुंचे युवामोर्चा के कार्यकर्ता मोटर साइकिल रैली की शक्ल में रोड शो का अगुवानी करते हुए शक्ति चौक राजकिशोर नगर चौक अपोलो चौक पहुंचे जहां भाजपा कार्यकर्ता सभी चौक चौराहों में लोगो का हुजूम लेकर स्वागत में जमे रहे रोड शो भारत माता चौक अमरैय्यां चौक रपटा चौक रामायण चौक होते हुए अंत में अशोक नगर चौक पर समापन किया गया।