Friday, November 22, 2024
HomeUncategorizedसेठ जी के झूठ से जनता है वाकिफ... अरपा नदी को लंदन...

सेठ जी के झूठ से जनता है वाकिफ… अरपा नदी को लंदन के टेम्स नदी की तरह बनाने का किया था वादा: शैलेश

बिलासपुर। शहर विधायक और बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी शैलेष पांडेय ने भाजपा उम्मीदवार सेठ अमर पर लगातार महाझुठ बोलने का आरोप लगाते हुए कहा है कि सेठ अमर अपने 15 साल के मंत्रित्व काल झूठ और सिर्फ झूठ बोलते रहे और अभी भी झूठ बोलते हुए शहरवासियो को दिग्भ्रमित कर रहे है। दरअसल सेठ जी अब “महा लबरा” हो गए है। उन्होंने अरपा नदी को लंदन के टेम्स नदी की तरह बनाने का झूठा वादा शहर वासियों से किया था लेकिन अरपा नदी टेम्स नदी जैसे तो नही बन सका मगर शहर के तमाम नालियों और नालों का गंदा पानी अरपा नदी में जरूर बहाया जाने लगा । सेठ जी के कार्यकाल में पूरा अरपा नदी गंदगी में तब्दील हो गया। श्री पांडेय ने कहा कि सेठ अमर अग्रवाल ने अरपा नदी को टेम्स नदी की तरह बनाने का झूठा सपना दिखाकर फर्जी प्रोजेक्ट के बहाने जनता के करोड़ों रुपए फूंक दिए और इस पैसे से प्रशासनिक अधिकारियों निगम के अधिकारियों को यह कहते हुए प्रचारित कर विदेश यात्रा करवाया गया कि टेम्स नदी के अनुसार ही अरपा नदी का प्रोजेक्ट तैयार कराया जायेगा । इस तरह सेठ जी ने बिलासपुर की जनता को झूठ बोलकर गुमराह किया। श्री पांडेय ने कहा कि सेठ जी और कितना झूठ बोलेंगे। भाजपा के घोषणा पत्र जिसे भाजपा के लोग प्रधानमंत्री का यशोगान करते हुए “मोदी की गारंटी” बता रहे हैं, उस गारंटी में अरपा पार को नगर निगम बनाने का कोई उल्लेख नहीं है लेकिन सेठ जी सस्ती लोकप्रियता पाने नए नगर निगम बनाने की घोषणा कर ही नहीं रहे बल्कि यह भी दावा कर रहे की निगम चुनाव के पहले ही नया निगम बना दिया जायेगा ।

श्री पांडेय ने कहा कि चूंकि सरकंडा क्षेत्र का दायरा बढ़ गया है। इसलिए उस क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए सरकार को अलग से बजट मंजूर करने की जरूरत है । नया नगर निगम बनाने के लिए कई तरह की तैयारियों परिसीमन आदि की जरूरत पड़ती है और यह सब साल भर के भीतर हो पाना संभव ही नहीं है। प्रश्न उठता है सेठ अमर क्या अपने आपको भाजपा का मुख्यमंत्री प्रत्याशी मानने लगे है जो इस तरह की घोषणाएं करने लगे है, झूठ बोलने की भी हद होती है । सेठ जी जान चुके है कि वे इस बार भी चुनाव हार रहे है इस लिए घोषणा करने में क्या जाता है। शहर की जनता के सामने इस “महालबरा ” की पोल पूरी तरह खुल चुकी है । जनता अब सेठ जी पर भरोसा नहीं करने वाली है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Posts

बिलासपुर। शहर विधायक और बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी शैलेष पांडेय ने भाजपा उम्मीदवार सेठ अमर पर लगातार महाझुठ बोलने का आरोप लगाते हुए कहा है कि सेठ अमर अपने 15 साल के मंत्रित्व काल झूठ और सिर्फ झूठ बोलते रहे और अभी भी झूठ बोलते हुए शहरवासियो को दिग्भ्रमित कर रहे है। दरअसल सेठ जी अब "महा लबरा" हो गए है। उन्होंने अरपा नदी को लंदन के टेम्स नदी की तरह बनाने का झूठा वादा शहर वासियों से किया था लेकिन अरपा नदी टेम्स नदी जैसे तो नही बन सका मगर शहर के तमाम नालियों और नालों का गंदा पानी अरपा नदी में जरूर बहाया जाने लगा । सेठ जी के कार्यकाल में पूरा अरपा नदी गंदगी में तब्दील हो गया। श्री पांडेय ने कहा कि सेठ अमर अग्रवाल ने अरपा नदी को टेम्स नदी की तरह बनाने का झूठा सपना दिखाकर फर्जी प्रोजेक्ट के बहाने जनता के करोड़ों रुपए फूंक दिए और इस पैसे से प्रशासनिक अधिकारियों निगम के अधिकारियों को यह कहते हुए प्रचारित कर विदेश यात्रा करवाया गया कि टेम्स नदी के अनुसार ही अरपा नदी का प्रोजेक्ट तैयार कराया जायेगा । इस तरह सेठ जी ने बिलासपुर की जनता को झूठ बोलकर गुमराह किया। श्री पांडेय ने कहा कि सेठ जी और कितना झूठ बोलेंगे। भाजपा के घोषणा पत्र जिसे भाजपा के लोग प्रधानमंत्री का यशोगान करते हुए “मोदी की गारंटी" बता रहे हैं, उस गारंटी में अरपा पार को नगर निगम बनाने का कोई उल्लेख नहीं है लेकिन सेठ जी सस्ती लोकप्रियता पाने नए नगर निगम बनाने की घोषणा कर ही नहीं रहे बल्कि यह भी दावा कर रहे की निगम चुनाव के पहले ही नया निगम बना दिया जायेगा ।

श्री पांडेय ने कहा कि चूंकि सरकंडा क्षेत्र का दायरा बढ़ गया है। इसलिए उस क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए सरकार को अलग से बजट मंजूर करने की जरूरत है । नया नगर निगम बनाने के लिए कई तरह की तैयारियों परिसीमन आदि की जरूरत पड़ती है और यह सब साल भर के भीतर हो पाना संभव ही नहीं है। प्रश्न उठता है सेठ अमर क्या अपने आपको भाजपा का मुख्यमंत्री प्रत्याशी मानने लगे है जो इस तरह की घोषणाएं करने लगे है, झूठ बोलने की भी हद होती है । सेठ जी जान चुके है कि वे इस बार भी चुनाव हार रहे है इस लिए घोषणा करने में क्या जाता है। शहर की जनता के सामने इस “महालबरा " की पोल पूरी तरह खुल चुकी है । जनता अब सेठ जी पर भरोसा नहीं करने वाली है।