महापौर प्रत्याशी का नामांकन रद्द, कांग्रेस का विरोध तेज/
राज्य निर्वाचन आयोग पहुंचा कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल/
रायपुर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सत्यनारायण शर्मा की अगुवाई में पार्टी का प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को राज्य निर्वाचन आयोग पहुंचा। कांग्रेस ने भाजपा पर प्रशासन पर दबाव बनाने और धमतरी कलेक्टर को सरकार का गुलाम बताने का आरोप लगाया।
नामांकन रद्द होने पर कांग्रेस नाराज
धमतरी में कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी विजय गोलछा का नामांकन रद्द कर दिया गया। इसे लेकर कांग्रेस नेताओं ने भाजपा पर लोकतंत्र की हत्या का आरोप लगाया और कानूनी लड़ाई लड़ने की बात कही।
भाजपा की साजिश का आरोप
सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि भाजपा चुनाव में खरीद-फरोख्त और दबाव की राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा कि अगर चुनाव में निष्पक्षता नहीं होगी तो चुनाव कराने का कोई मतलब नहीं रह जाता।
न्यायालय जाने की तैयारी
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि पार्टी इस फैसले के खिलाफ न्यायालय का दरवाजा खटखटाएगी। भाजपा ने विजय गोलछा को निगम का ठेकेदार बताते हुए आपत्ति दर्ज कराई थी, जिसके बाद रिटर्निंग अधिकारी ने उनका नामांकन निरस्त कर दिया।