हाथियों का आतंक: धान खरीदी केंद्र में दंतेल हाथी का उत्पात
रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के बंगुरसिया गांव में एक दंतेल हाथी ने धान खरीदी केंद्र में घुसकर जमकर उत्पात मचाया। हाथी ने मंडी में रखे धान को खा लिया, जिससे वहां मौजूद ग्रामीणों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। बड़ी मुश्किल से लोगों ने मिलकर हाथी को खदेड़ा। रायगढ़ वन मंडल में लगातार हाथियों का दल विचरण कर रहा है, जिससे स्थानीय लोग भयभीत हैं।
सरगुजा में हाथियों ने मचाया कहर, 5 एकड़ फसलें तबाह
सरगुजा जिले में बीते सप्ताह 35 हाथियों के दल ने 5 एकड़ से अधिक क्षेत्र में फसलें बर्बाद कर दीं। गन्ना, आलू, सरसों जैसी फसलों के रौंदे जाने से किसानों को भारी नुकसान हुआ है। वन विभाग ने ग्रामीणों को सतर्क रहने और हाथियों के पास न जाने की सलाह दी है। यह दल ग्राम पंचायत मानपुर के आसपास घूम रहा है और लगातार फसलों को नुकसान पहुंचा रहा है।
सूरजपुर में हाथी का हमला, 7 माह की बच्ची की दर्दनाक मौत
सूरजपुर जिले के अरचोका गांव में देर रात जंगली हाथी ने एक घर पर हमला कर दिया। हाथी ने घर की दीवार तोड़ दी, जिसके मलबे में दबकर 7 माह की बच्ची की मौत हो गई। बच्ची की मां घायल हो गई, जबकि पिता और भाई ने भागकर जान बचाई। इस दर्दनाक घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। वन विभाग ने प्रभावित परिवार को सहायता का आश्वासन दिया है।
वन विभाग ने सभी जिलों में अलर्ट जारी कर ग्रामीणों से अपील की है कि वे हाथियों से सुरक्षित दूरी बनाए रखें और किसी भी आपात स्थिति में तत्काल सूचना दें।