ऊपर वाला सब देख रहा है!
बिलासपुर में कानून का पाठ: जब पुलिस अधीक्षक ने खुद पर कटवाया चालान, कहा – ‘ऊपर वाला सब देख रहा है/
बिलासपुर। बिलासपुर में कल एक अद्वितीय घटना घटी जो कानून-व्यवस्था और जिम्मेदारी का एक बेहतरीन उदाहरण बन गई। छत्तीसगढ़ के न्यायधानी में पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह और जिलाधीश अवनीश शरण एक कार्यक्रम में शामिल होने हेतु कलेक्टर की गाड़ी से जा रहे थे। उनके पीछे पुलिस अधीक्षक का वाहन चालक उनके वाहन को चला रहा था। जैसे ही कलेक्टर की गाड़ी सत्यम चौक के पास पहुंची और सिग्नल क्रॉस किया, तुरंत बाद सिग्नल लाल हो गया। लेकिन पुलिस अधीक्षक के वाहन चालक ने इसे नजरअंदाज करते हुए सिग्नल जंप कर दिया।
यह घटना ITMS के कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, और पुलिस अधीक्षक को तुरंत चालान की सूचना मिल गई। एक जिम्मेदार नागरिक और अधिकारी का परिचय देते हुए रजनेश सिंह ने बिना देरी किए ऑनलाइन 2000 रुपये का चालान भरा और यातायात थाने से इसकी रसीद प्राप्त की। इसके साथ ही, उन्होंने अपने वाहन चालक को यातायात नियमों का पालन करने के निर्देश दिए।
बिलासपुर पुलिस का संदेश स्पष्ट है – “चाहे वीआईपी हो या आम नागरिक, कानून सबके लिए समान है।” अतः हर नागरिक से अपील है कि यातायात नियमों का पालन करें, क्योंकि “ऊपर वाला सब देख रहा है!”