Friday, November 15, 2024
Homeअन्य खबरेचुनाव से पहले कांग्रेस के भीतर फिर दिखा गुटबाजी, कोटा विधायक अटल...

चुनाव से पहले कांग्रेस के भीतर फिर दिखा गुटबाजी, कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव के खिलाफ कांग्रेसियों का हल्लाबोल .!

बिलासपुर। “घर की भेदी लंका ढाय” जी हां ऐसा ही नजारा बिलासपुर लोकसभा सीट पर बनी हुई है। जहां बीजेपी और कांग्रेस पार्टी के बीच कांटे की टक्कर होने का अनुमान लगाया जा रहा है। लेकिन कांग्रेस पार्टी के अंदर हो रही आंतरिक कलह कहीं बीजेपी को एक तरफा जीत के मुकाम पर ना पहुँचा दे।

प्रदेश में 5-6 सीटों की दावा कर रही है कांग्रेस 

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान 7 मई होना है। बीजेपी प्रदेश की 11 सीटों में अपनी जीत का दावा कर रही है तो वहीं कांग्रेस भी प्रदेश में 5-6 सीटों में जीत हासिल करने का दावा कर रही है ।

अटल श्रीवास्तव के खिलाफ कार्यकर्ताओं ने खोला मोर्चा 

कोटा विधानसभा के बूथ कार्यकर्ताओं ने विधायक अटल श्रीवास्तव के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज को पत्र लिखकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की उपेक्षा का आरोप लगाया है । विजय केशरवानी के गुट के माने जाने वाले रतनपुर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने अपनी ही पार्टी के कांग्रेसी विधायक अटल के खिलाफ गंभीर आरोप लगाया है। कांग्रेसियों ने साफ- साफ लिखा है कि यदि कोटा विधानसभा में कांग्रेस हारती है तो उसकी पूरी जिम्मेदारी अटल श्रीवास्तव की होगी ।

बीच की गुटबाजी खबरे की चरम पे 

गौरतलब है कि, कोटा विधानसभा में भी अटल और विजय के बीच गुटबाजी की खबरे चरम में थी और यह अब खुलकर सामने आ गई है जिसके कारण कांग्रेस का गढ़ माने जाने वाले कोटा से कांग्रेस को नुकसान उठाना पड़ सकता है ।

खैर इस चिट्ठी के वायरल होने से कांग्रेसियों में आपसी फुट पढ़ना निश्चित है और बीजेपी को एक नया मुद्दा मिल गया है जिसका जवाब देना कांग्रेस पार्टी को महंगा पड़ सकता है ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Posts

बिलासपुर। “घर की भेदी लंका ढाय" जी हां ऐसा ही नजारा बिलासपुर लोकसभा सीट पर बनी हुई है। जहां बीजेपी और कांग्रेस पार्टी के बीच कांटे की टक्कर होने का अनुमान लगाया जा रहा है। लेकिन कांग्रेस पार्टी के अंदर हो रही आंतरिक कलह कहीं बीजेपी को एक तरफा जीत के मुकाम पर ना पहुँचा दे। प्रदेश में 5-6 सीटों की दावा कर रही है कांग्रेस  लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान 7 मई होना है। बीजेपी प्रदेश की 11 सीटों में अपनी जीत का दावा कर रही है तो वहीं कांग्रेस भी प्रदेश में 5-6 सीटों में जीत हासिल करने का दावा कर रही है । अटल श्रीवास्तव के खिलाफ कार्यकर्ताओं ने खोला मोर्चा  कोटा विधानसभा के बूथ कार्यकर्ताओं ने विधायक अटल श्रीवास्तव के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज को पत्र लिखकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की उपेक्षा का आरोप लगाया है । विजय केशरवानी के गुट के माने जाने वाले रतनपुर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने अपनी ही पार्टी के कांग्रेसी विधायक अटल के खिलाफ गंभीर आरोप लगाया है। कांग्रेसियों ने साफ- साफ लिखा है कि यदि कोटा विधानसभा में कांग्रेस हारती है तो उसकी पूरी जिम्मेदारी अटल श्रीवास्तव की होगी । बीच की गुटबाजी खबरे की चरम पे  गौरतलब है कि, कोटा विधानसभा में भी अटल और विजय के बीच गुटबाजी की खबरे चरम में थी और यह अब खुलकर सामने आ गई है जिसके कारण कांग्रेस का गढ़ माने जाने वाले कोटा से कांग्रेस को नुकसान उठाना पड़ सकता है । खैर इस चिट्ठी के वायरल होने से कांग्रेसियों में आपसी फुट पढ़ना निश्चित है और बीजेपी को एक नया मुद्दा मिल गया है जिसका जवाब देना कांग्रेस पार्टी को महंगा पड़ सकता है ।