Thursday, November 21, 2024
Homeअन्य खबरेपटवारी बैठे अनिश्चितकालीन धरने पर किसान हो रहे परेशान...

पटवारी बैठे अनिश्चितकालीन धरने पर किसान हो रहे परेशान…

 

बिलासपुर । प्रदेश भर के पटवारी अपनी विभिन्न मांगो को लेकर सोमवार को अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गए है। राजस्व पटवारी संघ,बिलासपुर के जिला प्रवक्ता बनवारी लाल सनाड्य ने इस दौरान कहा कि हमारे संघ के द्वारा अपनी विभिन्न मांगो को लेकर दिसम्बर 2020 में विभिन्न चरणों में आन्दोलन भी किया गया था, जिस पर राजस्व मंत्री के आश्वासन पर आन्दोलन स्थगित किया गया था। कुछ मांगो को जैसे स्टेशनरी भत्ता, नेट भत्ता आदि को वर्ष 2021 में स्वीकृत किया गया था किन्तु उसका भी क्रियान्वयन आज तक नही किया गया जो अत्यंत खेद का विषय है। जिससे प्रदेश के पटवारीयों में भारी रोष व्याप्त है।

संघ ने बताया की राजस्व पटवारी संघ छत्तीसगढ़ द्वारा अपनी मांगो को लेकर पूर्व में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर सरकार को अपना वादा याद दिलानें का प्रयास किया गया था। लेकिन मांग पूरी न होने पर प्रांतीय कार्यकारिणी जिलाध्यक्षों एवं सदस्यों द्वारा सर्व सम्मति से 15 मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल में जाने का निर्णय लिया गया ।

हमारी प्रमुख मांगे निम्नानुसार है :

1 वेतन विसंगति दूर करते हुए वेतन में बढ़ोतरी किया जावे :-

प्रदेश के पटवारियों द्वारा विभागीय कार्यों के अतिरिक्त समय समय पर उच्चाधिकारियों द्वारा दिए मौखिक /लिखित आदेशो का पालन ईमानदारी पूर्वक किया जा रहा है। निर्वाचन जनगणना बाड़ आपदा सुखा राजस्व वसूली प्रोटोकाल ड्यूटी जनसमस्या निवारण शिविरों में आवश्यक व्यवस्था के साथ साथ प्राप्त विभागीय आवेदनों का समय पर निराकरण शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं में सहभागिता आदि कार्यों का संपादन विभागीय कार्य जैसे गिरदावरी अभिलेख अद्यतन नक्शा बटाकन सीमांकन आबादी सर्वे के साथ साथ किया जा रहा है, न सिर्फ इतना ही बल्कि आवश्यक व्यवस्था हेतु मेला में मंदिरों में अन्य बड़े आयोजनों में भी पटवारियों का डयूटी लगाई जाती है। कार्य की अधिकता को देखते हुए पटवारियों का ग्रेड पे 2800 किया जाये।

2 वरिष्ठता के आधार पर पदोन्नति :-

राजस्व निरीक्षक की सीधी भर्ती पर रोक लगाया जाये|राजस्व निरीक्षक के कुल पदों के 50% पर पटवारियों से बरिष्ठता के आधार पर एवं शेष 50% पदों पर विभागीय परीक्षा के माध्यम से नियुक्ति किया जाये।

5 वर्ष पूर्ण कर चुके सभी पटवारियों को राजस्व निरीक्षक का प्रशिक्षण दिलाया जाये | प्रशिक्षित पटवारियों से ही रिक्त पदों के 50% पर वरिष्ठता के आधार पर नियुक्ति किया जाये |उपरोक्तानुसार भर्ती नियम में आवश्यक संशोधन किया जाये।साथ ही राजस्व निरीक्षक एवं नायब तहसीलदार की विभागीय परीक्षा नियमित रूप से आयोजित किया जाये ।

3 संसाधन एवं भत्ते :-

वर्तमान में भूमि संबंधित अभिलेख ऑनलाइन किया जा चूका है | अभिलेखों का दुरुस्ती, नामान्तरण/बटवारा में आवश्यक प्रतिवेदन नक्शा बटांकन आदि ऑनलाइन ही किया जा रहा है। जिसके लिए कंप्यूटर, इन्टरनेट, प्रिंटर, स्कैनर आदि की आवश्यकता पडती है । किन्तु दुखद है कि शासन की महत्वाकांक्षी योजना भुइयाँ कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु पटवारियों को आज पर्यन्त आवश्यक संसाधन अतः पटवारियों को ऑनलाइन कार्य हेतु कंप्यूटर/लैपटॉप प्रदान किया जाये साथ ही इन्टरनेट हेतु 500 रु मासिक नेट भत्ता दिया जाये वर्तमान में बहुत से नये हल्कों का गठन किया गया है । जहा पटवारियों को कार्यालय तो दूर मूल भुत सुविधाए जैसे टेबल कुर्सी पंखा अलमीरा भी नहीं दिया गया है, किराये के मकान में स्वयं के संसाधन से कार्यालय चलाने में मजबूर है | अतः प्रत्येक पटवारी हल्के में पटवारी कार्यालय एवं आवश्यक फर्नीचर की व्यवस्था किया जाये

4 स्टेशनरी भत्ता :-

पटवारियों को वर्तमान में 250 रु प्रति माह की दर से स्टेशनरी भत्ता दिया जा रहा है जिसका निर्धारण लगभग 10 वर्ष पूर्व किया गया था बढ़ते महंगाई के साथ साथ स्टेशनरी के दरो में भी वृद्धि हुआ है अतः स्टेशनरी भत्ता 1000 रु प्रति माह दिया जाये | यह भत्ता प्रतिवर्ष बढ़ाया जाये

5 अतिरिक्त प्रभार के हल्के का भत्ता :-

पटवारियों के लिए अतिरिक्त हल्के का प्रभार हेतु 250 रु निर्धारित है जबकि कार्य मूल हल्के के सामान ही किया जाता है अतः नियमावली में आवश्यक संशोधन करते हुए अतिरिक्त हल्के का मानदेय मूल वेतन का 50% प्रतिशत किया जाये

6 पटवारी भर्ती हेतु योग्यता खातक किया जाये :-

पटवारी भर्ती नियम में 12वी परीक्षा उत्तीर्ण होने के साथ साथ कंप्यूटर आवश्यक किया गया है। योग्यता खातक किया जाये।वर्तमान में भुदयां एवं भू नक्शा सॉफ्टवेयर का संचालन जैसे तकनीकी कार्य साथ ही बढ़ते टेकोलॉजी के साथ आबादी सर्वे आदि कार्यों को देखते हुए पटवारियों की भर्ती नियम में आवश्यक संशोधन करते हुए न्यूनतम

7 मुख्यालय निवास की बाध्यता समाप्त हो :-

वर्तमान में हल्का मुख्यालय से तहसील या जिला मुख्यालय तक आवागमन की पर्याप्त सुविधा उपलब्ध हो चुकी है |साथ ही हल्कों का आकार भी कम हो चूका है (एक हल्के में अधिकतम 2 पंचायत )| साथ ही अधिकांश कार्य ऑनलाइन हो चूका है जो इंटरनेट सुविधा युक्त जगह में ही संभव है अतः

8 बिना विभागीय जाच के एफ.आई.आर. दर्ज न हो :-

पटवारियों के द्वारा कार्य सम्पादन करते समय यदि लिपिकीय त्रुटी या इसके अतिरिक्त कागजात संधारण दिनांक 01/05/2023 करने में कोई भूल हो जाये ऐसी स्थिति में विभागीय जाच उपरांत ही एफआईआर की कार्यवाही होनी चाहिए। शासन से स्पष्ट निर्देश जारी हो की जब तक विभागीय जाच पूर्ण न हो जाये तब तक प्रारम्भिक एफआईआर दर्ज न हो।

किसान क्यों परेशान हो रहे है। और पटवारी संघ हड़ताल बैठने से कितना और परेशानी का सामना किसान करेंगे । पटवारी संघ और कितने दिन धरना प्रदर्शन करेंगे और किसानों को राहत कब मिलेगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Posts

  बिलासपुर । प्रदेश भर के पटवारी अपनी विभिन्न मांगो को लेकर सोमवार को अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गए है। राजस्व पटवारी संघ,बिलासपुर के जिला प्रवक्ता बनवारी लाल सनाड्य ने इस दौरान कहा कि हमारे संघ के द्वारा अपनी विभिन्न मांगो को लेकर दिसम्बर 2020 में विभिन्न चरणों में आन्दोलन भी किया गया था, जिस पर राजस्व मंत्री के आश्वासन पर आन्दोलन स्थगित किया गया था। कुछ मांगो को जैसे स्टेशनरी भत्ता, नेट भत्ता आदि को वर्ष 2021 में स्वीकृत किया गया था किन्तु उसका भी क्रियान्वयन आज तक नही किया गया जो अत्यंत खेद का विषय है। जिससे प्रदेश के पटवारीयों में भारी रोष व्याप्त है। संघ ने बताया की राजस्व पटवारी संघ छत्तीसगढ़ द्वारा अपनी मांगो को लेकर पूर्व में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर सरकार को अपना वादा याद दिलानें का प्रयास किया गया था। लेकिन मांग पूरी न होने पर प्रांतीय कार्यकारिणी जिलाध्यक्षों एवं सदस्यों द्वारा सर्व सम्मति से 15 मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल में जाने का निर्णय लिया गया । हमारी प्रमुख मांगे निम्नानुसार है :- 1 वेतन विसंगति दूर करते हुए वेतन में बढ़ोतरी किया जावे :- प्रदेश के पटवारियों द्वारा विभागीय कार्यों के अतिरिक्त समय समय पर उच्चाधिकारियों द्वारा दिए मौखिक /लिखित आदेशो का पालन ईमानदारी पूर्वक किया जा रहा है। निर्वाचन जनगणना बाड़ आपदा सुखा राजस्व वसूली प्रोटोकाल ड्यूटी जनसमस्या निवारण शिविरों में आवश्यक व्यवस्था के साथ साथ प्राप्त विभागीय आवेदनों का समय पर निराकरण शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं में सहभागिता आदि कार्यों का संपादन विभागीय कार्य जैसे गिरदावरी अभिलेख अद्यतन नक्शा बटाकन सीमांकन आबादी सर्वे के साथ साथ किया जा रहा है, न सिर्फ इतना ही बल्कि आवश्यक व्यवस्था हेतु मेला में मंदिरों में अन्य बड़े आयोजनों में भी पटवारियों का डयूटी लगाई जाती है। कार्य की अधिकता को देखते हुए पटवारियों का ग्रेड पे 2800 किया जाये। 2 वरिष्ठता के आधार पर पदोन्नति :- राजस्व निरीक्षक की सीधी भर्ती पर रोक लगाया जाये|राजस्व निरीक्षक के कुल पदों के 50% पर पटवारियों से बरिष्ठता के आधार पर एवं शेष 50% पदों पर विभागीय परीक्षा के माध्यम से नियुक्ति किया जाये। 5 वर्ष पूर्ण कर चुके सभी पटवारियों को राजस्व निरीक्षक का प्रशिक्षण दिलाया जाये | प्रशिक्षित पटवारियों से ही रिक्त पदों के 50% पर वरिष्ठता के आधार पर नियुक्ति किया जाये |उपरोक्तानुसार भर्ती नियम में आवश्यक संशोधन किया जाये।साथ ही राजस्व निरीक्षक एवं नायब तहसीलदार की विभागीय परीक्षा नियमित रूप से आयोजित किया जाये । 3 संसाधन एवं भत्ते :- वर्तमान में भूमि संबंधित अभिलेख ऑनलाइन किया जा चूका है | अभिलेखों का दुरुस्ती, नामान्तरण/बटवारा में आवश्यक प्रतिवेदन नक्शा बटांकन आदि ऑनलाइन ही किया जा रहा है। जिसके लिए कंप्यूटर, इन्टरनेट, प्रिंटर, स्कैनर आदि की आवश्यकता पडती है । किन्तु दुखद है कि शासन की महत्वाकांक्षी योजना भुइयाँ कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु पटवारियों को आज पर्यन्त आवश्यक संसाधन अतः पटवारियों को ऑनलाइन कार्य हेतु कंप्यूटर/लैपटॉप प्रदान किया जाये साथ ही इन्टरनेट हेतु 500 रु मासिक नेट भत्ता दिया जाये वर्तमान में बहुत से नये हल्कों का गठन किया गया है । जहा पटवारियों को कार्यालय तो दूर मूल भुत सुविधाए जैसे टेबल कुर्सी पंखा अलमीरा भी नहीं दिया गया है, किराये के मकान में स्वयं के संसाधन से कार्यालय चलाने में मजबूर है | अतः प्रत्येक पटवारी हल्के में पटवारी कार्यालय एवं आवश्यक फर्नीचर की व्यवस्था किया जाये 4 स्टेशनरी भत्ता :- पटवारियों को वर्तमान में 250 रु प्रति माह की दर से स्टेशनरी भत्ता दिया जा रहा है जिसका निर्धारण लगभग 10 वर्ष पूर्व किया गया था बढ़ते महंगाई के साथ साथ स्टेशनरी के दरो में भी वृद्धि हुआ है अतः स्टेशनरी भत्ता 1000 रु प्रति माह दिया जाये | यह भत्ता प्रतिवर्ष बढ़ाया जाये 5 अतिरिक्त प्रभार के हल्के का भत्ता :- पटवारियों के लिए अतिरिक्त हल्के का प्रभार हेतु 250 रु निर्धारित है जबकि कार्य मूल हल्के के सामान ही किया जाता है अतः नियमावली में आवश्यक संशोधन करते हुए अतिरिक्त हल्के का मानदेय मूल वेतन का 50% प्रतिशत किया जाये 6 पटवारी भर्ती हेतु योग्यता खातक किया जाये :- पटवारी भर्ती नियम में 12वी परीक्षा उत्तीर्ण होने के साथ साथ कंप्यूटर आवश्यक किया गया है। योग्यता खातक किया जाये।वर्तमान में भुदयां एवं भू नक्शा सॉफ्टवेयर का संचालन जैसे तकनीकी कार्य साथ ही बढ़ते टेकोलॉजी के साथ आबादी सर्वे आदि कार्यों को देखते हुए पटवारियों की भर्ती नियम में आवश्यक संशोधन करते हुए न्यूनतम 7 मुख्यालय निवास की बाध्यता समाप्त हो :- वर्तमान में हल्का मुख्यालय से तहसील या जिला मुख्यालय तक आवागमन की पर्याप्त सुविधा उपलब्ध हो चुकी है |साथ ही हल्कों का आकार भी कम हो चूका है (एक हल्के में अधिकतम 2 पंचायत )| साथ ही अधिकांश कार्य ऑनलाइन हो चूका है जो इंटरनेट सुविधा युक्त जगह में ही संभव है अतः 8 बिना विभागीय जाच के एफ.आई.आर. दर्ज न हो :- पटवारियों के द्वारा कार्य सम्पादन करते समय यदि लिपिकीय त्रुटी या इसके अतिरिक्त कागजात संधारण दिनांक 01/05/2023 करने में कोई भूल हो जाये ऐसी स्थिति में विभागीय जाच उपरांत ही एफआईआर की कार्यवाही होनी चाहिए। शासन से स्पष्ट निर्देश जारी हो की जब तक विभागीय जाच पूर्ण न हो जाये तब तक प्रारम्भिक एफआईआर दर्ज न हो। किसान क्यों परेशान हो रहे है। और पटवारी संघ हड़ताल बैठने से कितना और परेशानी का सामना किसान करेंगे । पटवारी संघ और कितने दिन धरना प्रदर्शन करेंगे और किसानों को राहत कब मिलेगी।