सरगुजा। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में देर रात दो लड़कियां अपने बॉयफ्रेंड को लेकर आपस में भिड़ गईं। पहले तो दोनों के बीच बहस हुई, लेकिन जल्द ही मामला हाथापाई तक पहुंच गया।
बाल खींचे, थप्पड़ों की बरसात
वीडियो में दिख रहा है कि दोनों लड़कियां एक-दूसरे के बाल खींच रही हैं और थप्पड़ों की बारिश कर रही हैं। उनके साथ खड़ी कुछ अन्य लड़कियां बीच-बचाव की कोशिश कर रही थीं, लेकिन झगड़ा जारी रहा।
युवकों ने नहीं करवाई शांति, राहगीरों ने बनाया वीडियो
इस दौरान मौके पर कुछ युवक भी पहुंचे, लेकिन उन्होंने लड़ाई रोकने की कोशिश नहीं की। वहीं, एक राहगीर बाइक सवार ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
पुलिस के सायरन से भी नहीं रुका झगड़ा
वीडियो में पुलिस सायरन की आवाज भी सुनाई दे रही है, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि पुलिस मौके पर पहुंची थी। हालांकि, झगड़ती लड़कियां मानने को तैयार नहीं थीं।
थाने में नहीं हुई शिकायत
सरगुजा एएसपी अमोलक सिंह ने बताया कि इस मामले को लेकर मणिपुर थाने में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। यदि शिकायत मिलती है, तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।