बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के न्यायधानी में बदमाशों की हैरान कर देने वाली वीडियो सामने आया है। जिसमें बदमाशों ने खुलेआम युवक को कार में बिठाकर परेशान करते हुए वीडियो इंस्टाग्राम पर लाइव किया था। बिलासपुर पुलिस ने वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है।
एक नाबालिक को कार में बैठाकर कर परेशान करते हुए उसका वीडियो बनाने का मामला आया सामने
दरअसल, सोशल मीडिया में बिलासपुर के सिविल लाइन थाना अंतर्गत युवकों द्वारा एक नाबालिक को कार में बैठाकर कर परेशान करते हुए उसका वीडियो बनाने का मामला सामने आया था। इसके बाद दोनों पक्षों को सिविल लाइन पुलिस द्वारा थाना बुलाया गया था थाने में परेशान होने वाले युवक में कोई भी कार्यवाही नहीं करने की बात कही, लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए वायरल वीडियो में परेशान करने वाले दोनों युवकों तनय अग्रवाल और अनुराग ठाकुर के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है।
बार-बार उतार देने की बात कहने के बावजूद भी उसे गाली देते हुए दोनों
वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि, आखिर अपने साथ नाबालिक को कार में बैठकर उसके साथ मारपीट तनय और अनुराग द्वारा किया जा रहा था, युवक द्वारा बार-बार उतार देने की बात कहने के बावजूद भी उसे गाली देते हुए दोनों युवकों द्वारा मारा जा रहा है।
बिलासपुर का ये बिगड़ा नवाब सुधारने का नहीं ले रहा नाम
दोनों आरोपियों में से एक पर पहले भी पुलिस ने दूसरे मामले में कार्रवाई की थी लेकिन बिलासपुर का ये बिगड़ा नवाब सुधारने का नाम नहीं ले रहा है एक नए मामले में इस तरह अपने दोस्त को कार में जबरन बैठाकर वीडियो बनाना कहीं ना कहीं परवरिश में लापरवाही और संपत्ति की गर्मी का नतीजा है।