बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में पचपेड़ी हायर सेकेंडरी स्कूल और हॉस्टल की अव्यवस्थाओं को लेकर छात्राओं ने सोमवार को मस्तूरी-पचपेड़ी मार्ग पर चक्काजाम कर दिया. इसी कड़ी में एनएसयूआई के छात्र नेताओं ने आंदोलन में हिस्सा लिया और छात्राओं के साथ मिलकर नारे बाजी करना शुरू कर दिए, जहां वे पुलिस प्रशासन एवं अधिकारियों के सामने छात्राओं के हित के बारे में बात कर रहे थे कि पुलिस ने उन्हें पकड़कर पचपेड़ी थाना ले गई।
वहीं आंदोलन में एनएसयूआई छात्र नेता राहुल हंसपाल, इमरोज खान, अश्वनी विश्वकर्मा, मजहर खान आदि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे. मामले के बाद पचपेड़ी पुलिस ने एनएसयूआई नेताओ के खिलाफ़ एफआईआर दर्ज कर ली है, जिसके विरोध में एनएसयूआई बिलासपुर एसपी को ज्ञापन देने पहुंचे।
इस दौरान एनएसयूआई नेताओं ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, एनएसयूआई के नेताओ द्वारा छात्रों का समर्थन किया गया था लेकिन पुलिस ने जबरिया कार्रवाई करते हुए उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है जिसकी न्यायिक जांच की जानी चाहिए और एनएसयूआई नेताओं पर हुई कार्रवाई को शून्य किया जाना चाहिए।