बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के चंदेरी गांव में बुधवार को एक राइस मिल में भीषण आग लग गई, जिससे आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। आग की लपटों और उठते धुएं को दूर-दूर तक देखा जा सकता था। घटना की जानकारी मिलते ही सिमगा थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गए। बलौदाबाजार से दमकल की गाड़ियां भी तुरंत रवाना कर दी गई हैं। फिलहाल आग पर काबू पाने की कोशिशें जारी हैं।
जानकारी के मुताबिक, राईस मिल के बारदाना (भंडारण सामग्री) रखने वाले क्षेत्र को आग की लपटों ने अपनी चपेट में ले लिया। वहीं राइस मिल से उठ रहे काले धुएं के गुब्बार दूर से भी देखा जा सकता है। मौके पर पुलिसकर्मी अपने स्तर पर आग को बुझाने के प्रयास में जुटी हुई है। लेकिन आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।