रायपुर। दीपावली के अगले दिन, शुक्रवार रात को रायपुर के विभिन्न क्षेत्रों में तीन अलग-अलग जगहों पर आग लगने की घटनाएं सामने आईं। तीनों ही घटनाओं में कोई भी जनहानि नहीं हुई है। प्रशासन ने सभी घटनाओं के कारणों की जांच शुरू कर दी है। आग लगने की वजहें अभी स्पष्ट नहीं हैं, लेकिन प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट और पटाखों की आशंका जताई जा रही है।
पंडरी में ज्वेलरी शॉप में भीषण आग, फर्नीचर और अन्य दुकानें भी चपेट में
पंडरी इलाके की एक ज्वेलरी शॉप में देर रात अचानक आग की लपटें उठने लगीं। दुकान का शटर बंद होने के कारण आग लगने की सूचना तुरंत नहीं मिल पाई, लेकिन जैसे ही अंदर से धुआं उठने लगा, लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचित किया। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। शटर बंद होने के कारण आग बुझाने में कर्मचारियों को कठिनाई का सामना करना पड़ा।
ज्वेलरी शॉप की आग ने बगल में स्थित एक फर्नीचर शॉप के अलावा चार अन्य दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया। दुकान में लकड़ी का सामान और गद्दे होने के कारण आग तेजी से फैल गई। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को संभावित कारण बताया जा रहा है। पुलिस और फायर ब्रिगेड के कर्मचारी इस क्षेत्र का मुआयना कर रहे हैं और नुकसान का आकलन कर रहे हैं।
गोकुल नगर: घर में पैरा के ढेर में आग लगने से मची अफरा-तफरी
रायपुर के गोकुल नगर क्षेत्र में रात करीब 10:30 बजे एक घर में आग लग गई। घर के अंदर रखे पैरा के ढेर में आग लगने की आशंका जताई जा रही है, जो पूरे घर में फैल गई। कयास लगाए जा रहे हैं कि पटाखों या जलते दिए के कारण आग लगी होगी। आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं और समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। यह मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है। गोकुल नगर के इस हादसे में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, हालांकि घर के सामान का काफी नुकसान हुआ है।
सप्रे स्कूल के पास घर में आग, आग लगने का कारण अज्ञात
रायपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र में सप्रे स्कूल के पास एक अन्य घर में आग लगने की घटना सामने आई। आग का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन फायर ब्रिगेड की त्वरित कार्रवाई से आग पर कुछ ही समय में काबू पा लिया गया। इस घटना में आग के और फैलने से पहले ही इसे रोक लिया गया, जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
प्रशासन और पुलिस ने लिया संज्ञान
तीनों घटनाओं में कोई हताहत नहीं हुआ है, लेकिन ज्वेलरी शॉप और फर्नीचर दुकान में आग लगने से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है। प्रशासन ने घटना की विस्तृत जांच शुरू कर दी है।