Thursday, November 14, 2024
Homeअन्य खबरेलोमड़ी का आतंक आठ लोगों को बनाया शिकार... पूरे इलाके में लोमड़ी...

लोमड़ी का आतंक आठ लोगों को बनाया शिकार… पूरे इलाके में लोमड़ी से भय का माहौल… पढ़िए पूरी खबर…

मुंगेली। छत्तीसगढ़ के मुंगेली वनमंडल के खुड़िया और लोरमी वन क्षेत्र के जंगल से सटे गांवों में जंगली जानवरों का आतंक बढ़ता जा रहा है।

हाल ही में लोरमी वन परिक्षेत्र के तीन गांवों में दंतैल हाथियों के हमले से किसानों की 8 एकड़ से अधिक फसल बर्बाद हुई थी। अब, खुड़िया वन क्षेत्र के पास बसे गांवों में जंगली लोमड़ियों ने कहर बरपाया है। वहीं बीती रात लोमड़ियों ने हमला से 8 से 10 लोग घायल हो गया है।

घायलों को तत्काल 50 बिस्तर वाले अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज जारी है। इसके घटना के बाद वन विभाग ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।

आपको बता दें कि, घटना खुड़िया के कारीडोंगरी और दरवाजा गांवों में घटित हुई, जहां जंगली लोमड़ियों का आतंक फैला हुआ है। गांव में बच्चों की सुरक्षा को लेकर भी चिंता जताई जा रही है, क्योंकि बच्चे अक्सर घरों के बाहर ही ज्यादातर खेलते रहते हैं।

खुड़िया रेंजर क्रिस्टोफर कुजूर ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि घायलों की स्थिति पर नजर रखी जा रही है। गांव में मुनादी करवाकर लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है। ग्रामीणों के अनुसार, पहले लोमड़ियां इंसानों को देखकर जंगल की ओर भाग जाया करती थीं, लेकिन अब गांव में उनका आना-जाना और हमले करना आम हो गया है, जिससे लोग दहशत में हैं। वन विभाग लगातार लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दे रहा है ताकि इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Posts

मुंगेली। छत्तीसगढ़ के मुंगेली वनमंडल के खुड़िया और लोरमी वन क्षेत्र के जंगल से सटे गांवों में जंगली जानवरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। हाल ही में लोरमी वन परिक्षेत्र के तीन गांवों में दंतैल हाथियों के हमले से किसानों की 8 एकड़ से अधिक फसल बर्बाद हुई थी। अब, खुड़िया वन क्षेत्र के पास बसे गांवों में जंगली लोमड़ियों ने कहर बरपाया है। वहीं बीती रात लोमड़ियों ने हमला से 8 से 10 लोग घायल हो गया है। घायलों को तत्काल 50 बिस्तर वाले अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज जारी है। इसके घटना के बाद वन विभाग ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। आपको बता दें कि, घटना खुड़िया के कारीडोंगरी और दरवाजा गांवों में घटित हुई, जहां जंगली लोमड़ियों का आतंक फैला हुआ है। गांव में बच्चों की सुरक्षा को लेकर भी चिंता जताई जा रही है, क्योंकि बच्चे अक्सर घरों के बाहर ही ज्यादातर खेलते रहते हैं। खुड़िया रेंजर क्रिस्टोफर कुजूर ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि घायलों की स्थिति पर नजर रखी जा रही है। गांव में मुनादी करवाकर लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है। ग्रामीणों के अनुसार, पहले लोमड़ियां इंसानों को देखकर जंगल की ओर भाग जाया करती थीं, लेकिन अब गांव में उनका आना-जाना और हमले करना आम हो गया है, जिससे लोग दहशत में हैं। वन विभाग लगातार लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दे रहा है ताकि इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।