Saturday, April 19, 2025
Homeअन्य खबरेमहाशिवरात्रि पर भव्य आयोजन: शिवभक्ति में डूबेगा बिलासपुर...

महाशिवरात्रि पर भव्य आयोजन: शिवभक्ति में डूबेगा बिलासपुर…

बिलासपुर। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर 26 फरवरी को एक विशाल भक्ति आयोजन का आयोजन किया जा रहा है। श्री कैलाशपति लोक कल्याण समिति द्वारा भूमि बिल्ड आइकॉन कंस्ट्रक्शन, सोपार, रवि रिसॉर्ट के पास आयोजित इस कार्यक्रम में रुद्राभिषेक, हवन, भोग प्रसाद वितरण, महादेव जी की पालकी शोभायात्रा और भव्य जागरण जैसे धार्मिक अनुष्ठान होंगे।

इस आयोजन की तैयारियां जोरों पर हैं। समिति के वरिष्ठ पदाधिकारियों और सदस्यों की एक बैठक में कार्यक्रम की सफलता को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। समिति प्रमुख के अनुसार, यह आयोजन महाशिवरात्रि के महत्व को उजागर करने और भक्तों को शिवभक्ति में सराबोर करने के लिए किया जा रहा है।

भक्ति और श्रद्धा का अनूठा संगम

मोपका स्थित रवि रिसोर्ट के पास हो रहे “गौरवशाली 4 वर्ष” समारोह में श्रद्धालु भक्ति और छत्तीसगढ़ी संस्कृति की झलक देख सकेंगे। इस पवित्र अवसर पर महादेव-पार्वती जी की पूजा-अर्चना, शोभायात्रा और जागरण का विशेष आयोजन किया गया है।

कार्यक्रम का विवरण

✅ रुद्राभिषेक एवं हवन – सुबह 09:00 से 11:30 बजे तक

✅ भोग प्रसाद वितरण – सुबह 11:00 से शाम 04:00 बजे तक

✅ महादेव-पार्वती जी की शोभायात्रा – दोपहर 12:00 से 01:30 बजे तक

✅ संध्या आरती एवं भव्य जागरण – सायं 07:00 बजे से महादेव इच्छा तक

विशेष सांस्कृतिक प्रस्तुतियां

भव्य जागरण में छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध कलाकारों की प्रस्तुतियां होंगी:

🎤 बसंत वैष्णय (कोरबा)

🎤 सोनू गुप्ता

🎤 स्वाति सोनी

 

सम्माननीय अतिथि करेंगे कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई

इस कार्यक्रम में कई विशिष्ट अतिथि शिरकत करेंगे, जिनमें शामिल हैं:

– अरूण साव (उपमुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़)

– तोखन साहू (सांसद, केन्द्रीय राज्य मंत्री)

– धरमलाल कौशिक (विधायक, बिल्हा)

– अमर अग्रवाल (विधायक, बिलासपुर)

– सुशांत शुक्ला (विधायक, बेलतरा)

– मनीष उभरानी (समाजसेवी, बिलासपुर)

– धीरेन्द्र वाजपेयी (संस्थापक, DB Venture, चांपा)

भक्तों से निवेदन

समिति ने सभी श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि वे इस पवित्र आयोजन में शामिल होकर भगवान शिव की आराधना करें और महादेव का आशीर्वाद प्राप्त करें। यह आयोजन भक्ति और आध्यात्मिकता से भरपूर रहेगा, जिसमें भक्तों को शिवमहिमा का अद्भुत अनुभव मिलेगा।

स्थान: रवि रिसोर्ट के पास, मोपका, बिलासपुर (छ.ग.) 

सभी भक्तों से अनुरोध है कि वे अपने परिवार और मित्रों सहित इस भव्य आयोजन में सम्मिलित हों और भगवान शिव की कृपा प्राप्त करें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Posts

बिलासपुर। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर 26 फरवरी को एक विशाल भक्ति आयोजन का आयोजन किया जा रहा है। श्री कैलाशपति लोक कल्याण समिति द्वारा भूमि बिल्ड आइकॉन कंस्ट्रक्शन, सोपार, रवि रिसॉर्ट के पास आयोजित इस कार्यक्रम में रुद्राभिषेक, हवन, भोग प्रसाद वितरण, महादेव जी की पालकी शोभायात्रा और भव्य जागरण जैसे धार्मिक अनुष्ठान होंगे। इस आयोजन की तैयारियां जोरों पर हैं। समिति के वरिष्ठ पदाधिकारियों और सदस्यों की एक बैठक में कार्यक्रम की सफलता को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। समिति प्रमुख के अनुसार, यह आयोजन महाशिवरात्रि के महत्व को उजागर करने और भक्तों को शिवभक्ति में सराबोर करने के लिए किया जा रहा है। भक्ति और श्रद्धा का अनूठा संगम मोपका स्थित रवि रिसोर्ट के पास हो रहे "गौरवशाली 4 वर्ष" समारोह में श्रद्धालु भक्ति और छत्तीसगढ़ी संस्कृति की झलक देख सकेंगे। इस पवित्र अवसर पर महादेव-पार्वती जी की पूजा-अर्चना, शोभायात्रा और जागरण का विशेष आयोजन किया गया है। कार्यक्रम का विवरण ✅ रुद्राभिषेक एवं हवन – सुबह 09:00 से 11:30 बजे तक ✅ भोग प्रसाद वितरण – सुबह 11:00 से शाम 04:00 बजे तक ✅ महादेव-पार्वती जी की शोभायात्रा – दोपहर 12:00 से 01:30 बजे तक ✅ संध्या आरती एवं भव्य जागरण – सायं 07:00 बजे से महादेव इच्छा तक विशेष सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भव्य जागरण में छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध कलाकारों की प्रस्तुतियां होंगी: 🎤 बसंत वैष्णय (कोरबा) 🎤 सोनू गुप्ता 🎤 स्वाति सोनी   सम्माननीय अतिथि करेंगे कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई इस कार्यक्रम में कई विशिष्ट अतिथि शिरकत करेंगे, जिनमें शामिल हैं: - अरूण साव (उपमुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़) - तोखन साहू (सांसद, केन्द्रीय राज्य मंत्री) - धरमलाल कौशिक (विधायक, बिल्हा) - अमर अग्रवाल (विधायक, बिलासपुर) - सुशांत शुक्ला (विधायक, बेलतरा) - मनीष उभरानी (समाजसेवी, बिलासपुर) - धीरेन्द्र वाजपेयी (संस्थापक, DB Venture, चांपा) भक्तों से निवेदन समिति ने सभी श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि वे इस पवित्र आयोजन में शामिल होकर भगवान शिव की आराधना करें और महादेव का आशीर्वाद प्राप्त करें। यह आयोजन भक्ति और आध्यात्मिकता से भरपूर रहेगा, जिसमें भक्तों को शिवमहिमा का अद्भुत अनुभव मिलेगा। स्थान: रवि रिसोर्ट के पास, मोपका, बिलासपुर (छ.ग.)  सभी भक्तों से अनुरोध है कि वे अपने परिवार और मित्रों सहित इस भव्य आयोजन में सम्मिलित हों और भगवान शिव की कृपा प्राप्त करें।