Thursday, December 5, 2024
Homeअपराधस्कूल में गुरु-शिष्य परंपरा को कलंकित, शिक्षक पर छात्रा से छेड़खानी का...

स्कूल में गुरु-शिष्य परंपरा को कलंकित, शिक्षक पर छात्रा से छेड़खानी का आरोप, FIR दर्ज, आरोपी शिक्षक फरार…

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के एक स्कूल में गुरु-शिष्य परंपरा को फिर से कलंकित करने वाला मामला सामने आया है। एक शिक्षक पर छात्रा से छेड़खानी का आरोप लगने के बाद पुलिस ने उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। शिकायत दर्ज होने के बाद से आरोपी शिक्षक फरार है, और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

शिक्षक की प्रताड़ना से परेशान और तंग थी छात्रा 

पचपेड़ी क्षेत्र के एक स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा से शिक्षक लगातार छेड़खानी कर रहा था। पहले तो छात्रा शिक्षक की प्रताड़ना से परेशान और तंग थी। डर के कारण अपनी परेशानी परिजनों के सामने खुलकर बता नहीं पा रही थी। जब शिक्षक का हरकत दिनों-दिन बढ़ते गया तब परेशान छात्रा ने हिम्मत जुटाई और परिजनों को शिक्षक की हरकतों के बारे में जानकारी दी। परिजन दूसरे दिन पचपेड़ी थाना पहुंचकर शिक्षक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस अब मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

शिक्षक स्कूल की दीवार फांदकर भाग निकला

पचपेड़ी क्षेत्र में रहने वाली नाबालिग आठवीं कक्षा में पढ़ती है। छात्रा ने अपनी शिकायत में कहा है कि स्कूल के प्रयोगशाला शिक्षक मो. शहजाद उससे छेड़खानी करता है। परिजनों को जानकारी मिलते ही स्कूल पहुंचे, इसी बीच परिजनों को देखते ही आरोपी शिक्षक स्कूल की दीवार फांदकर भाग गया। परिजनों ने इसकी जानकारी स्कूल के प्रभारी प्राचार्य संतोष कोसले को दी। प्रभारी प्राचार्य ने तत्काल ही इसकी सूचना विभागीय अधिकारियों को दे दी। दो दिन पहले विभाग के अधिकारी पूरे मामले की जांच के लिए पचपेड़ी पहुंचे थे। उन्होंने मामले की जांच रिपोर्ट जिला शिक्षा अधिकारी को सौंप दी है। इधर एक सप्ताह गुजर जाने के बाद भी मामले में कार्रवाई नहीं होने पर परिजनों ने पचपेड़ी थाने में शिकायत की है। शिकायत पर पुलिस ने छेड़खानी और पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। अब आरोपित शिक्षक की तलाश की जा रही है।

परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप

परिजनों ने आरोप लगाया है कि उन्होंने शनिवार 23 नवंबर को ही पूरे मामले की शिकायत प्रभारी प्राचार्य संतोष कोसले के पास की थी। इसके बाद भी उनकी ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। इधर आरोपी शिक्षक बेखौफ होकर घूम रहा था। प्रभारी प्राचार्य के रवैये को देखते हुए परिजन सीधे पचपेड़ी थाने पहुंचे। उनकी शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस इस संबंध में जानकारी देने से बचती रही। इधर आरोपित शिक्षक भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Posts

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के एक स्कूल में गुरु-शिष्य परंपरा को फिर से कलंकित करने वाला मामला सामने आया है। एक शिक्षक पर छात्रा से छेड़खानी का आरोप लगने के बाद पुलिस ने उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। शिकायत दर्ज होने के बाद से आरोपी शिक्षक फरार है, और पुलिस उसकी तलाश कर रही है। शिक्षक की प्रताड़ना से परेशान और तंग थी छात्रा  पचपेड़ी क्षेत्र के एक स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा से शिक्षक लगातार छेड़खानी कर रहा था। पहले तो छात्रा शिक्षक की प्रताड़ना से परेशान और तंग थी। डर के कारण अपनी परेशानी परिजनों के सामने खुलकर बता नहीं पा रही थी। जब शिक्षक का हरकत दिनों-दिन बढ़ते गया तब परेशान छात्रा ने हिम्मत जुटाई और परिजनों को शिक्षक की हरकतों के बारे में जानकारी दी। परिजन दूसरे दिन पचपेड़ी थाना पहुंचकर शिक्षक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस अब मामले की जांच पड़ताल कर रही है। शिक्षक स्कूल की दीवार फांदकर भाग निकला पचपेड़ी क्षेत्र में रहने वाली नाबालिग आठवीं कक्षा में पढ़ती है। छात्रा ने अपनी शिकायत में कहा है कि स्कूल के प्रयोगशाला शिक्षक मो. शहजाद उससे छेड़खानी करता है। परिजनों को जानकारी मिलते ही स्कूल पहुंचे, इसी बीच परिजनों को देखते ही आरोपी शिक्षक स्कूल की दीवार फांदकर भाग गया। परिजनों ने इसकी जानकारी स्कूल के प्रभारी प्राचार्य संतोष कोसले को दी। प्रभारी प्राचार्य ने तत्काल ही इसकी सूचना विभागीय अधिकारियों को दे दी। दो दिन पहले विभाग के अधिकारी पूरे मामले की जांच के लिए पचपेड़ी पहुंचे थे। उन्होंने मामले की जांच रिपोर्ट जिला शिक्षा अधिकारी को सौंप दी है। इधर एक सप्ताह गुजर जाने के बाद भी मामले में कार्रवाई नहीं होने पर परिजनों ने पचपेड़ी थाने में शिकायत की है। शिकायत पर पुलिस ने छेड़खानी और पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। अब आरोपित शिक्षक की तलाश की जा रही है। परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप परिजनों ने आरोप लगाया है कि उन्होंने शनिवार 23 नवंबर को ही पूरे मामले की शिकायत प्रभारी प्राचार्य संतोष कोसले के पास की थी। इसके बाद भी उनकी ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। इधर आरोपी शिक्षक बेखौफ होकर घूम रहा था। प्रभारी प्राचार्य के रवैये को देखते हुए परिजन सीधे पचपेड़ी थाने पहुंचे। उनकी शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस इस संबंध में जानकारी देने से बचती रही। इधर आरोपित शिक्षक भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।