Saturday, April 19, 2025
Homeअपराधहाईवा ड्राईवर से लूटपाट करने वाले के तीनो आरोपी गिरफ्तार...

हाईवा ड्राईवर से लूटपाट करने वाले के तीनो आरोपी गिरफ्तार…

 

 

* 12 घन्टे के भीतर पुलिस के एक डमें आये शातिर लुटेरे ।

* रात्रि में हाईवा रोककर हाईवा मे चढकर हाईवा चालक से मारपीट कर लुट लिये थे नगदी रकम 10 हजार रू ।

* हाईवा चालक द्वारा नोट किये गये एक्टीवा वाहन के नम्बर ने रातो रात पहुॅचाया पुलिस को आरोपीयों तक।

* शराब पीने के लिये पैसा ईक्ट्ठा करने आयोपीयों ने दिया था घटना को अंजाम।

*  पचपेड़ी बिलासपुर पुलिस के मजबूत स्थानीय सूचना तंत्र एवं मुखबिरी से आरोपीयों को पकडने में मिली महत्वपुर्ण सफलता ।

* घटना बाद कड़ी से कडी जोडते हुये बिलासपुर पुलिस पहुँची आरोपीयो तक। • घटना में प्रयुक्त एक्टीवा स्कुटी व मोटर सायकल सहित लूटी गई रकम 10000 रू नगदी बरामद सभी मुख्य आरोपी गिरफ्तार।

थाना पचपेड़ी बिलासपुर (छ.ग.) अप. क. 138/23 धारा 392, 34 भा.द.वि.

नाम गिरफ्तार आरोपी :-

01. सागर वर्मा पिता राजकुमार वर्मा उम्र 21 वर्ष सा. ग्राम चिल्हाटी थाना पचपेडी जिला बिलासपुर ।

02. आदित्य केंवट पिता सुखदेव केंवट उम्र 21 वर्ष सा. ग्राम चिल्हाटी थाना पचपेडी जिला बिलासपुर।

03. राजू केंवट पिता रायसिंह केंवट उम्र 22 वर्ष सा. ग्राम चिल्हाटी थाना पचपेडी जिला बिलासपुर ।

बरामद मशरूका :- नगदी रकम 10 हजार रु

मोटर सायकल क्रमांक सी.जी. 22 डब्ल्यु 6356 एक्टीवा वाहन नम्बर सी.जी. 22 डब्ल्यु 5433

विवरण :-

मामले का विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 14.04.23 को रात्रि में सूचक उमेश कुमार यदु पिता शत्रुहन यदु उम्र 35 साल सा. खम्हरिया थाना भाठापारा जिला बलौदा बाजार (छ.ग.) का निवासी है जो पेशे से ड्राईवरी कार्य करता है. हाईवा क्रमांक सी.जी. 22 एक्स 0152 को चलाकर बलौदा बाजार से रेत लोड कर हाईवा खाली करने पचपेडी आया था जो रेत खाली कर खाली हाईवा लेकर वापस बलौदा बाजार जा रहा था जो घटना स्थल चिस्दा मेन रोड के पास पहुँचा था कि इसके हाईवा के सामने एक मोटर सायकल व एक एक्टीवा स्कूटी सवार 02-02 अज्ञात व्यक्तियों ने इसके हाईवा को रोककर हाईवा में चढकर प्रार्थी के पेट जेब में रखे नगदी रकम 10 हजार रु को उपरोक्त चोरो व्यक्ति मारपीट कर लूट कर ले गये, प्रार्थी ने भागते समय उनके एक्टीवा वाहन का नम्बर सी.जी. 22 डब्ल्यु 5433 लिखा नोट कर लिया एवं उपरोक्त घटना की सूचना अपने मालिक अनुपम वर्मा को दिया रात्रि में हाईवा में ही सोकर सूबह थाना पचपेडी में रिपोर्ट दर्ज कराया।

रिपोर्ट पर थाना पचपेडी में उपरोक्त प्रकरण दर्ज कर सूचना श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री संतोष कुमार सिंह (भा.पु.से.) द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री शहर राजेन्द्र कुमार जायसवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामिण श्री राहुल देव शर्मा एवं उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती गरिमा द्विवेदी सी.एस.पी. चकरभाठा को मामले में तत्काल संज्ञान लेने निर्देश दिये जिनके नेतृत्व में वरिष्ठ अधिकारीयों के निर्देश पर थाना पचपेडी द्वारा जांच पतासाजी में लिया गया प्राप्त एक्टीवा वाहन नम्बर सी.जी. 22 डब्ल्यु 5433 के आधार पर संदिग्ध सागर वर्मा के निवास चिल्हाटी जाकर पुछताछ किया जा अपने साथी आदित्य केवट व राजू केंवट के साथ घटना को अंजाम देना स्वीकार किया एवं रात में लुटे हुये पैसो का बंटवारा कर लेना बताये जो उपरोक्त आरोपीयों से अलग-अलग घटना का लूटा गया मशरूका व घटना में प्रयुक्त एक्टीवा स्कुटी व मोटर सायकल क्रमांक सी.जी. 22 डब्ल्यु 6356 को बरामद कर गिरफ्तार किया गया है जिन्हे माननीय न्यायालय पेश किया जाता है।

विशेष योगदान :–

निरीक्षक बृजलाल भारद्वाज थाना प्रभारी पचपेडी प्रधान आरक्षक रामबहोर सिन्हा, शिवधन बोजरे, आरक्षक विघासगर खटकर, कन्हैया लाल पैकरा, कन्हैया लाल मरावी, निता यादव,

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Posts

    * 12 घन्टे के भीतर पुलिस के एक डमें आये शातिर लुटेरे । * रात्रि में हाईवा रोककर हाईवा मे चढकर हाईवा चालक से मारपीट कर लुट लिये थे नगदी रकम 10 हजार रू । * हाईवा चालक द्वारा नोट किये गये एक्टीवा वाहन के नम्बर ने रातो रात पहुॅचाया पुलिस को आरोपीयों तक। * शराब पीने के लिये पैसा ईक्ट्ठा करने आयोपीयों ने दिया था घटना को अंजाम। *  पचपेड़ी बिलासपुर पुलिस के मजबूत स्थानीय सूचना तंत्र एवं मुखबिरी से आरोपीयों को पकडने में मिली महत्वपुर्ण सफलता । * घटना बाद कड़ी से कडी जोडते हुये बिलासपुर पुलिस पहुँची आरोपीयो तक। • घटना में प्रयुक्त एक्टीवा स्कुटी व मोटर सायकल सहित लूटी गई रकम 10000 रू नगदी बरामद सभी मुख्य आरोपी गिरफ्तार। थाना पचपेड़ी बिलासपुर (छ.ग.) अप. क. 138/23 धारा 392, 34 भा.द.वि. नाम गिरफ्तार आरोपी :- 01. सागर वर्मा पिता राजकुमार वर्मा उम्र 21 वर्ष सा. ग्राम चिल्हाटी थाना पचपेडी जिला बिलासपुर । 02. आदित्य केंवट पिता सुखदेव केंवट उम्र 21 वर्ष सा. ग्राम चिल्हाटी थाना पचपेडी जिला बिलासपुर। 03. राजू केंवट पिता रायसिंह केंवट उम्र 22 वर्ष सा. ग्राम चिल्हाटी थाना पचपेडी जिला बिलासपुर । बरामद मशरूका :- नगदी रकम 10 हजार रु मोटर सायकल क्रमांक सी.जी. 22 डब्ल्यु 6356 एक्टीवा वाहन नम्बर सी.जी. 22 डब्ल्यु 5433 विवरण :- मामले का विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 14.04.23 को रात्रि में सूचक उमेश कुमार यदु पिता शत्रुहन यदु उम्र 35 साल सा. खम्हरिया थाना भाठापारा जिला बलौदा बाजार (छ.ग.) का निवासी है जो पेशे से ड्राईवरी कार्य करता है. हाईवा क्रमांक सी.जी. 22 एक्स 0152 को चलाकर बलौदा बाजार से रेत लोड कर हाईवा खाली करने पचपेडी आया था जो रेत खाली कर खाली हाईवा लेकर वापस बलौदा बाजार जा रहा था जो घटना स्थल चिस्दा मेन रोड के पास पहुँचा था कि इसके हाईवा के सामने एक मोटर सायकल व एक एक्टीवा स्कूटी सवार 02-02 अज्ञात व्यक्तियों ने इसके हाईवा को रोककर हाईवा में चढकर प्रार्थी के पेट जेब में रखे नगदी रकम 10 हजार रु को उपरोक्त चोरो व्यक्ति मारपीट कर लूट कर ले गये, प्रार्थी ने भागते समय उनके एक्टीवा वाहन का नम्बर सी.जी. 22 डब्ल्यु 5433 लिखा नोट कर लिया एवं उपरोक्त घटना की सूचना अपने मालिक अनुपम वर्मा को दिया रात्रि में हाईवा में ही सोकर सूबह थाना पचपेडी में रिपोर्ट दर्ज कराया। रिपोर्ट पर थाना पचपेडी में उपरोक्त प्रकरण दर्ज कर सूचना श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री संतोष कुमार सिंह (भा.पु.से.) द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री शहर राजेन्द्र कुमार जायसवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामिण श्री राहुल देव शर्मा एवं उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती गरिमा द्विवेदी सी.एस.पी. चकरभाठा को मामले में तत्काल संज्ञान लेने निर्देश दिये जिनके नेतृत्व में वरिष्ठ अधिकारीयों के निर्देश पर थाना पचपेडी द्वारा जांच पतासाजी में लिया गया प्राप्त एक्टीवा वाहन नम्बर सी.जी. 22 डब्ल्यु 5433 के आधार पर संदिग्ध सागर वर्मा के निवास चिल्हाटी जाकर पुछताछ किया जा अपने साथी आदित्य केवट व राजू केंवट के साथ घटना को अंजाम देना स्वीकार किया एवं रात में लुटे हुये पैसो का बंटवारा कर लेना बताये जो उपरोक्त आरोपीयों से अलग-अलग घटना का लूटा गया मशरूका व घटना में प्रयुक्त एक्टीवा स्कुटी व मोटर सायकल क्रमांक सी.जी. 22 डब्ल्यु 6356 को बरामद कर गिरफ्तार किया गया है जिन्हे माननीय न्यायालय पेश किया जाता है। विशेष योगदान :-- निरीक्षक बृजलाल भारद्वाज थाना प्रभारी पचपेडी प्रधान आरक्षक रामबहोर सिन्हा, शिवधन बोजरे, आरक्षक विघासगर खटकर, कन्हैया लाल पैकरा, कन्हैया लाल मरावी, निता यादव,