रायपुर: हिस्ट्रीशीटर महिलाओं और गुंडों ने दुकानदार से की मारपीट, सामानों में तोड़फोड़/
गोलबाजार इलाके में दुकान खाली करवाने पहुंचे बदमाश/
रायपुर। छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर के गोलबाजार इलाके में हिस्ट्रीशीटर महिलाओं और 15-20 गुंडों ने एक दुकानदार के साथ मारपीट की और दुकान के अंदर तोड़फोड़ की। गुरुवार को शाम करीब 7 बजे शास्त्री बाजार स्थित छुरा ट्रेडर्स दुकान में घुसीं हिस्ट्रीशीटर महिलाएं, जिनके साथ कुछ गुंडे भी थे। यह सब पुलिस की मौजूदगी में हुआ, जब बदमाशों ने दुकान के भीतर घुसकर सामानों को फेंका और तोड़फोड़ की।
पुलिस के सामने भी की धक्का-मुक्की और गाली-गलौज
दुकानदार मनीष छुरा ने बताया कि वे पिछले 40 सालों से इस स्थान पर व्यापार कर रहे हैं, और अचानक गुंडों और महिलाओं ने दुकान में घुसकर बदसलूकी की। पुलिस के सामने ही बदमाशों ने हिंसक व्यवहार किया। हालांकि, जैसे ही आसपास के लोग इकट्ठे हुए, बदमाश मौके से फरार हो गए। दुकान खाली करने की योजना थी, लेकिन पुलिस ने स्थिति पर नियंत्रण पाया।
हिस्ट्रीशीटर महिलाएं मोनिका और वृद्धि साहू शामिल
इस वारदात में हिस्ट्रीशीटर महिलाएं मोनिका सचदेवा और वृद्धि साहू शामिल थीं, जो रायपुर शहर की निगरानी बदमाश हैं। इन दोनों के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें एनडीपीएस और चाकू बाजी की घटनाएं शामिल हैं। इन महिलाओं को पहले भी पुलिस द्वारा जेल भेजा जा चुका है।
SSP ने FIR दर्ज करने के दिए निर्देश
वारदात की जानकारी रायपुर SSP संतोष सिंह को दी गई, जिन्होंने तुरंत आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज करने के निर्देश दिए। पुलिस अब महिलाओं और गुंडों की तलाश कर रही है, ताकि उन्हें गिरफ्तार किया जा सके।
पिछले मामलों में भी हो चुके हैं ऐसी घटनाएं
यह पहला मामला नहीं है, जब दुकान या प्रॉपर्टी खाली करने के लिए पैसे लेकर इस तरह की घटनाएं हुई हों। पहले भी छोटापारा और बैजनाथपारा इलाके में ऐसी वारदातों की जानकारी मिली थी।