Friday, November 22, 2024
Homeअन्य खबरेआजाद पैनल द्वारा सीएमडी महाविद्यालय में मनाया गया होली का पर्व

आजाद पैनल द्वारा सीएमडी महाविद्यालय में मनाया गया होली का पर्व

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ बिलासपुर के सीएमडी कॉलेज में आज होली मिलन उत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान शहर भर के पहुंचकर होली उत्सव का आनंद लिया। बता दें कि, यह उत्सव काफी प्राचीन परंपरा है। और शिक्षकों से यहां पर इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। सीएमडी कॉलेज के आजाद पैनल के द्वारा इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन हर साल होली के त्योहार पर यहां किया जाता है। जिसमें शहर के सैकड़ो युवा शामिल होते हैं और रंग उत्सव का आनंद लेते हैं।

आजाद पैनल करता है आयोजन

सीएमडी कॉलेज में होने वाले इस आयोजन का इतिहास काफी लंबा है। पिछले कई दशकों से यहां पर सीएमडी कॉलेज के आजाद पैनल के द्वारा होली मिलन का आयोजन किया जा रहा है  जिसमें शहर भर से बड़ी संख्या में युवा और छात्र-छात्राएं शामिल होकर होली का आनंद लेते हैं

डीजे की धुन पर लगातार छात्र-छात्राएं थिरकते रहे पैर और होली खेले रघुवीरा और छत्तीसगढ़ी फाग गीतों से महाविद्यालय प्रांगण झूम उठा। पानी और गुलाल की बौछारों ने फिजाओं को और रंगीन कर दिया।

इस अवसर पर आजाद पैनल के युवा छात्र नेता धीरज साहू ने कहा कि अभी मुख्य परीक्षा की अवधि चल रही है बाहर से आकर पढ़ाई करने वाले छात्र छात्राएं अपने घरों को नही जा पाते अपने परिवार के साथ होली नहीं माना पाते इसलिए यह आयोजन आजाद परिवार कराती है ताकि उन्हें परिवार के साथ न होने का दुख न हो होली का पर्व खुशियों का पर्व है लोग एक दूसरे को गुलाल लगाकर खुशियां बांटते हैं। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी कॉलेजों में एक परिवार की तरह है जो रंग बिरंगे रंगो से होली खेलकर आपसी सौहार्द को और मजबूत बनाने का संदेश देते हैं।

इस दौरान सीएमडी महाविद्यालय आजाद पैनल के संस्थापक अभिनेष लल्लन बोले एवम चिकी बोले,विनायक शर्मा, वासु नामदेव, ईशु चंदा,हरीश कालशा,नमन रात्रे, सुनील केशरी ,आशीष कौशिक, चंदू, केशव,हिमांशु,अमल,लोकेश, सहित हजारों छात्र छात्राओं के उपस्थित में यह इनोसेंट होली का रंगारंग समापन हुआ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Posts

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ बिलासपुर के सीएमडी कॉलेज में आज होली मिलन उत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान शहर भर के पहुंचकर होली उत्सव का आनंद लिया। बता दें कि, यह उत्सव काफी प्राचीन परंपरा है। और शिक्षकों से यहां पर इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। सीएमडी कॉलेज के आजाद पैनल के द्वारा इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन हर साल होली के त्योहार पर यहां किया जाता है। जिसमें शहर के सैकड़ो युवा शामिल होते हैं और रंग उत्सव का आनंद लेते हैं। आजाद पैनल करता है आयोजन सीएमडी कॉलेज में होने वाले इस आयोजन का इतिहास काफी लंबा है। पिछले कई दशकों से यहां पर सीएमडी कॉलेज के आजाद पैनल के द्वारा होली मिलन का आयोजन किया जा रहा है  जिसमें शहर भर से बड़ी संख्या में युवा और छात्र-छात्राएं शामिल होकर होली का आनंद लेते हैं डीजे की धुन पर लगातार छात्र-छात्राएं थिरकते रहे पैर और होली खेले रघुवीरा और छत्तीसगढ़ी फाग गीतों से महाविद्यालय प्रांगण झूम उठा। पानी और गुलाल की बौछारों ने फिजाओं को और रंगीन कर दिया। इस अवसर पर आजाद पैनल के युवा छात्र नेता धीरज साहू ने कहा कि अभी मुख्य परीक्षा की अवधि चल रही है बाहर से आकर पढ़ाई करने वाले छात्र छात्राएं अपने घरों को नही जा पाते अपने परिवार के साथ होली नहीं माना पाते इसलिए यह आयोजन आजाद परिवार कराती है ताकि उन्हें परिवार के साथ न होने का दुख न हो होली का पर्व खुशियों का पर्व है लोग एक दूसरे को गुलाल लगाकर खुशियां बांटते हैं। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी कॉलेजों में एक परिवार की तरह है जो रंग बिरंगे रंगो से होली खेलकर आपसी सौहार्द को और मजबूत बनाने का संदेश देते हैं। इस दौरान सीएमडी महाविद्यालय आजाद पैनल के संस्थापक अभिनेष लल्लन बोले एवम चिकी बोले,विनायक शर्मा, वासु नामदेव, ईशु चंदा,हरीश कालशा,नमन रात्रे, सुनील केशरी ,आशीष कौशिक, चंदू, केशव,हिमांशु,अमल,लोकेश, सहित हजारों छात्र छात्राओं के उपस्थित में यह इनोसेंट होली का रंगारंग समापन हुआ।