रायपुर: ट्रैफिक पुलिसकर्मी की बर्बरता, युवती के साथ मारपीट का वीडियो वायरल, मामला दर्ज
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस बर्बरता का एक और मामला सामने आया है। खम्हारडीह थाना क्षेत्र में एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी द्वारा युवती के साथ मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में पुलिसकर्मी युवती को बेरहमी से घूंसे मारते हुए देखा जा सकता है।
घटना बीते बुधवार की है, जब शंकर नगर की ओर से दो युवतियां स्कूटी पर सवार होकर जा रही थीं। उसी समय सड़क पार कर रहे एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी की बाइक से उनकी तेज़ रफ्तार स्कूटी की टक्कर हो गई। टक्कर के बाद पुलिसकर्मी ने आपा खो दिया और एक युवती पर हमला कर दिया। युवती को दो घूंसे मारने के बाद वह सड़क पर खड़ी स्कूटी छोड़कर डर के मारे दूर जा खड़ी हुई।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो गए हैं। स्थानीय लोगों और महिला संगठनों ने इस घटना की कड़ी निंदा की है।
घायल युवती ने घटना के बाद थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिसकर्मी के इस हिंसक व्यवहार पर कार्रवाई की मांग की जा रही है। छत्तीसगढ़ महिला आयोग ने भी मामले का संज्ञान लिया है और दोषी पुलिसकर्मी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
इस घटना ने राज्य में महिला सुरक्षा और पुलिस की जिम्मेदारी पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। विभागीय सूत्रों के मुताबिक, आरोपी पुलिसकर्मी को फिलहाल ड्यूटी से निलंबित कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।