बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर के सदर बाजार में सोमवार दोपहर एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जब बीच बाजार में एक युवक की युवकों के एक समूह ने लाठी-डंडों से बेरहमी से पिटाई कर दी। बताया जा रहा है कि घायल युवक जिला न्यायालय में मोहर्रिर के पद पर कार्यरत है। मामला बाइक चलाने के तरीके को लेकर शुरू हुआ विवाद का है।
घायल युवक ने बाइक से कट मारते जा रहे युवकों को टोका, जिससे नाराज़ होकर युवकों ने उसे घेर लिया और लाठी-डंडों से हमला कर दिया। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि युवक को बुरी तरह पीटा गया। मारपीट में उसके सिर पर गंभीर चोटें आई हैं।
इस घटना से एक दिन पहले, रविवार रात सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में भी एक चाकूबाजी की घटना सामने आई थी। पुरानी रंजिश के चलते दो गुटों में विवाद इतना बढ़ गया कि बात चाकू निकालने तक पहुँच गई। इस वारदात में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद सिरगिट्टी इलाके में भी तनाव का माहौल बना रहा।
घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बाजार में हुई इस वारदात से लोगों में दहशत का माहौल है।