बलरामपुर-रामानुजगंज। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर-रामानुजगंज से सटे झारखंड के गोदरमाना गांव में सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। पटाखा दुकान में आग लगने से दुकान संचालक समेत एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई।
डेमो के दौरान भड़की आग, बनी काल
जानकारी के मुताबिक, दुकान में पटाखा खरीदने आए ग्राहकों को डेमो दिखाने के दौरान चिंगारी दुकान के अंदर रखे पटाखों तक पहुंच गई। चंद मिनटों में आग ने विकराल रूप ले लिया, जिससे बचने के लिए परिवार के लोग एक कमरे में जा छिपे।
धुएं से दम घुटने से गई जान
बचने की कोशिश में सभी ने खुद को कमरे में बंद कर लिया, लेकिन वहां धुआं भर जाने से वे बेहोश हो गए और सभी की मौत हो गई।
जेसीबी से दीवार तोड़कर निकाले शव
सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। आग पर काबू पाने के बाद जेसीबी से दीवार तोड़कर शवों को बाहर निकाला गया।
मृतकों की पहचान
हादसे में कुश कुमार (46), अजीत केसरी (45), आयुष कुमार केसरी (8), पीयूष केसरी (7) और सुशीला (14) की मौत हो गई। इस घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है, और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।