Saturday, April 19, 2025
Homeअपराधबिलासपुर में भीषण हादसा: अपार्टमेंट की पार्किंग में लगी आग, 10 बाइक...

बिलासपुर में भीषण हादसा: अपार्टमेंट की पार्किंग में लगी आग, 10 बाइक जलकर राख..!

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर के तोरवा क्षेत्र स्थित वैशाली रीजेंसी अपार्टमेंट की पार्किंग में रविवार और सोमवार की दरमियानी रात भीषण आग लग गई। इस घटना में 10 बाइक पूरी तरह जलकर राख हो गईं, जबकि एक कार भी आग की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं आग की चपेट में एक कार भी आई, जिसका एक हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.

रात 2:30 बजे भड़की आग 

बताया जा रहा है कि, रात करीब 2:30 बजे के आस- पास  आग लगी थी। जब आग लगी तब कॉलोनी के सभी लोग सोए हुए थे। तेज लपटें उठती देख कॉलोनी के लोगों की नींद खुल गई. आग तेजी से फैल रही थी। जिसे देखकर स्थानीय निवासियों ने पानी डालकर बुझाने की कोशिश की। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक कई गाड़ियां जल चुकी थीं।

शॉर्ट सर्किट बना आग का कारण?

प्रारंभिक जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पार्किंग क्षेत्र में लगे होल्डर से चिंगारी निकलती देखी गई थी। तोरवा पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Posts

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर के तोरवा क्षेत्र स्थित वैशाली रीजेंसी अपार्टमेंट की पार्किंग में रविवार और सोमवार की दरमियानी रात भीषण आग लग गई। इस घटना में 10 बाइक पूरी तरह जलकर राख हो गईं, जबकि एक कार भी आग की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं आग की चपेट में एक कार भी आई, जिसका एक हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.

रात 2:30 बजे भड़की आग 

बताया जा रहा है कि, रात करीब 2:30 बजे के आस- पास  आग लगी थी। जब आग लगी तब कॉलोनी के सभी लोग सोए हुए थे। तेज लपटें उठती देख कॉलोनी के लोगों की नींद खुल गई. आग तेजी से फैल रही थी। जिसे देखकर स्थानीय निवासियों ने पानी डालकर बुझाने की कोशिश की। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक कई गाड़ियां जल चुकी थीं।

शॉर्ट सर्किट बना आग का कारण?

प्रारंभिक जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पार्किंग क्षेत्र में लगे होल्डर से चिंगारी निकलती देखी गई थी। तोरवा पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।