कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में देर शाम एक तेज रफ्तार मालवाहक माजदा अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे बड़ा हादसा हो गया।
दो की दर्दनाक मौत, घायलों की संख्या 50 के पार
हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 50 से अधिक लोग घायल हो गए। गंभीर रूप से घायलों को रायपुर रेफर किया गया है।
चौथिया कार्यक्रम से लौट रहे थे सभी यात्री
जानकारी के अनुसार, सभी लोग चौथिया कार्यक्रम से लौट रहे थे, तभी सिंगारपुर के मटियाटोला गांव के पास यह हादसा हो गया।
मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका
प्रशासन और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। मृतकों की संख्या में बढ़ोतरी की आशंका जताई जा रही है।
जनप्रतिनिधियों ने अस्पताल पहुंचकर लिया जायजा
पंडरिया विधायक भावना बोहरा, जिला पंचायत अध्यक्ष ईश्वरी साहू समेत भाजपा नेताओं ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों के इलाज की व्यवस्था का जायजा लिया और डॉक्टरों को बेहतर इलाज के निर्देश दिए।