रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर के मंदिरहसौद थाना क्षेत्र के उमरिया गांव में मयूर कॉलेज के सामने एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार कार और ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत में कार सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताई रफ्तार की वजह
हादसे के चश्मदीदों के मुताबिक, ट्रक और कार दोनों ही तेज रफ्तार में थे, जिससे यह भयानक टक्कर हुई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
इलाके में मची अफरा-तफरी, पुलिस जांच में जुटी
घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। फिलहाल पुलिस मृतकों की पहचान और हादसे की वजहों की जांच कर रही है।