Saturday, April 19, 2025
Homeअन्य खबरेछात्रावास अधीक्षक भर्ती परीक्षा 2024: परिणाम जारी, 6.3 लाख अभ्यर्थियों ने दी...

छात्रावास अधीक्षक भर्ती परीक्षा 2024: परिणाम जारी, 6.3 लाख अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा…

रायपुर। आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग के अंतर्गत छात्रावास अधीक्षक के 300 रिक्त पदों पर ली गई परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए गए हैं 15 सितंबर को इसके लिए व्यापम ने परीक्षा ली थी। परीक्षा के आधार पर दावा आपत्ति मंगाई गई और दावा आपत्ति के निराकरण के बाद व्यापम की वेबसाइट पर परिणाम जारी किए गए हैं।

छात्रावास अधीक्षक के रिक 300 पदों हेतु 15 सितंबर 2024 को व्यापम के द्वारा परीक्षा ली गई थी। परीक्षा के लिए सभी 33 जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। 9 अक्टूबर को मॉडल आंसर जारी की गई थी। मॉडल आंसर पर 16 अक्टूबर 2024 तक दावा आपत्ति मंगाई गई थी। दावा आपत्ति के आधार पर पूछे गए 100 प्रश्नों में से 10 प्रश्नों को विलोपित कर दिया गया। 90 प्रश्नों के आधार पर मूल्यांकन कर इसके नतीजे 30 दिसंबर देर रात घोषित किए गए।

परीक्षा के लिए 6 लाख 30 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन दिया था। परीक्षा में कंप्यूटर संबंधित 30 प्रश्न थे। वही हिंदी, व्याकरण, अंग्रेजी, गणित, सामान्य ज्ञान, समसामयिक घटनाक्रम, खेलकूद, देश-विदेश, छत्तीसगढ़ की सामान्य जानकारी व बाल मनोविज्ञान से 70 प्रश्न पूछे गए थे।

नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर परिणाम देख सकते है।👇🏻

vyapam.cgstate.gov.in

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Posts

रायपुर। आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग के अंतर्गत छात्रावास अधीक्षक के 300 रिक्त पदों पर ली गई परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए गए हैं 15 सितंबर को इसके लिए व्यापम ने परीक्षा ली थी। परीक्षा के आधार पर दावा आपत्ति मंगाई गई और दावा आपत्ति के निराकरण के बाद व्यापम की वेबसाइट पर परिणाम जारी किए गए हैं। छात्रावास अधीक्षक के रिक 300 पदों हेतु 15 सितंबर 2024 को व्यापम के द्वारा परीक्षा ली गई थी। परीक्षा के लिए सभी 33 जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। 9 अक्टूबर को मॉडल आंसर जारी की गई थी। मॉडल आंसर पर 16 अक्टूबर 2024 तक दावा आपत्ति मंगाई गई थी। दावा आपत्ति के आधार पर पूछे गए 100 प्रश्नों में से 10 प्रश्नों को विलोपित कर दिया गया। 90 प्रश्नों के आधार पर मूल्यांकन कर इसके नतीजे 30 दिसंबर देर रात घोषित किए गए। परीक्षा के लिए 6 लाख 30 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन दिया था। परीक्षा में कंप्यूटर संबंधित 30 प्रश्न थे। वही हिंदी, व्याकरण, अंग्रेजी, गणित, सामान्य ज्ञान, समसामयिक घटनाक्रम, खेलकूद, देश-विदेश, छत्तीसगढ़ की सामान्य जानकारी व बाल मनोविज्ञान से 70 प्रश्न पूछे गए थे। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर परिणाम देख सकते है।👇🏻 vyapam.cgstate.gov.in