कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के मानिकपुर बस्ती में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक शराबी पति ने अपनी पत्नी को सड़क पर बेरहमी से पीटा, लेकिन वहां से गुजरने वाले लोग तमाशबीन बने रहे। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
चौकी तक पीटते हुए ले गया आरोपी
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आरोपी पति अपनी पत्नी को पीटते हुए मानिकपुर चौकी तक ले गया। इसके बाद महिला ने पुलिस से शिकायत की, जिसके बाद मामला परिवार परामर्श केंद्र भेज दिया गया है। अब दोनों की काउंसलिंग करवाई जाएगी।
पहले भी कर चुका है मारपीट
सूत्रों के मुताबिक, दो दिन पहले भी आरोपी ने पत्नी से मारपीट की थी, तब पुलिस ने उसके खिलाफ IPC की धारा 185 के तहत कार्रवाई की थी। इसके बावजूद उसने फिर से हिंसा की घटना को अंजाम दिया।
समाज की चुप्पी बढ़ा रही घरेलू हिंसा
यह घटना घरेलू हिंसा के प्रति समाज की उदासीनता को उजागर करती है। पुलिस ने अपील की है कि ऐसी घटनाओं को नजरअंदाज न करें। अगर कोई व्यक्ति घरेलू हिंसा होते देखे, तो तुरंत हस्तक्षेप करें या पुलिस को सूचित करें, ताकि पीड़िता को न्याय मिल सके।