Thursday, November 14, 2024
Homeखेलभारतीय एथलीट दुती चंद पर चार साल का प्रतिबंध लगा

भारतीय एथलीट दुती चंद पर चार साल का प्रतिबंध लगा

RAJDHANIGNEWS। भारतीय एथलीट दुती चंद पर 4 साल का प्रतिबंध लगा दिया गया है. वे डोपिंग की वजह से बैन की गई हैं. दुती का टेस्ट हुआ था. इसमें सिलेक्टिव एंड्रोजन रिसेप्टर मॉड्यूलेटर पाया गया था. दुती पर लगा चार साल का बैन जनवरी 2023 से माना जाएगा. उन्होंने साल 2021 में ग्रां प्री में 100 मीटर रेस को 11.17 सेकेंड में पूरा कर नेशनल रिकॉर्ड बनाया था.

ती ने एशियन गेम्स 2018 में 100 मीटर और 200 मीटर में दो गोल्ड मेडल जीते थे. खबर के मुताबिक, नाडा के अधिकारियों ने पिछले साल दुती का सैंपल लिया था. दुती के पहले सैंपल में एंडाराइन, ऑस्ट्राइन और लिंगनड्रोल पाया गया है. दूसरे सैंपल में एंडाराइन और ऑस्ट्राइन मिला है. दुती के पास बी सैंपल टेस्ट देने का मौका था. इसके लिए उन्हें 7 दिनों का वक्त मिला था. लेकिन दुती ने ऐसा नहीं किया. दुती को नेशनल एंडी-डोपिंग एजेंसी (नाडा) ने इस साल जनवरी में सस्पेंड कर दिया था।

इसी वजह से वे अभी तक सभी प्रतियोगिताओं से बाहर चल रही थीं. वे मौजूदा वक्त में नेशनल कैम्प का हिस्सा नहीं हैं. दुती का 5 दिसंबर 2022 को भुवनेश्वर में टेस्ट लिया गया था. गौरतलब है कि दुती चंद कई मौकों पर दमदार प्रदर्शन के दम पर तिरंगा लहरा चुकी हैं. उन्होंने एशियन गेम्स 2018 में सिल्वर मेडल जीता था. उन्होंने 100 मीटर और 200 मीटर में दो मेडल जीते।

 

इससे पहले एशियन चैंपियंशिप 2013 में पुणे में ब्रॉन्ज मेडल जीता था. वे 2017 में भुवनेश्वर में भी ब्रॉन्ज जीत चुकी हैं. दुती ने साउथ एशियन गेम्स 2016 में सिल्वर मेडल जीता था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Posts

RAJDHANIGNEWS। भारतीय एथलीट दुती चंद पर 4 साल का प्रतिबंध लगा दिया गया है. वे डोपिंग की वजह से बैन की गई हैं. दुती का टेस्ट हुआ था. इसमें सिलेक्टिव एंड्रोजन रिसेप्टर मॉड्यूलेटर पाया गया था. दुती पर लगा चार साल का बैन जनवरी 2023 से माना जाएगा. उन्होंने साल 2021 में ग्रां प्री में 100 मीटर रेस को 11.17 सेकेंड में पूरा कर नेशनल रिकॉर्ड बनाया था. ती ने एशियन गेम्स 2018 में 100 मीटर और 200 मीटर में दो गोल्ड मेडल जीते थे. खबर के मुताबिक, नाडा के अधिकारियों ने पिछले साल दुती का सैंपल लिया था. दुती के पहले सैंपल में एंडाराइन, ऑस्ट्राइन और लिंगनड्रोल पाया गया है. दूसरे सैंपल में एंडाराइन और ऑस्ट्राइन मिला है. दुती के पास बी सैंपल टेस्ट देने का मौका था. इसके लिए उन्हें 7 दिनों का वक्त मिला था. लेकिन दुती ने ऐसा नहीं किया. दुती को नेशनल एंडी-डोपिंग एजेंसी (नाडा) ने इस साल जनवरी में सस्पेंड कर दिया था। इसी वजह से वे अभी तक सभी प्रतियोगिताओं से बाहर चल रही थीं. वे मौजूदा वक्त में नेशनल कैम्प का हिस्सा नहीं हैं. दुती का 5 दिसंबर 2022 को भुवनेश्वर में टेस्ट लिया गया था. गौरतलब है कि दुती चंद कई मौकों पर दमदार प्रदर्शन के दम पर तिरंगा लहरा चुकी हैं. उन्होंने एशियन गेम्स 2018 में सिल्वर मेडल जीता था. उन्होंने 100 मीटर और 200 मीटर में दो मेडल जीते।   इससे पहले एशियन चैंपियंशिप 2013 में पुणे में ब्रॉन्ज मेडल जीता था. वे 2017 में भुवनेश्वर में भी ब्रॉन्ज जीत चुकी हैं. दुती ने साउथ एशियन गेम्स 2016 में सिल्वर मेडल जीता था।