कोरबा। बिलासपुर शहर के महाराणा प्रताप चौक से बस में सवार होकर एक मासूम बच्चा कोरबा जिले के पाली पहुँच गया। जब बच्चे के साथ किसी के नही होने की भनक कंडक्टर को लगी तो उसने बच्चे को पाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। जहाँ बच्चा पाली थाना में सुरक्षित है। पूछताछ में मासूम अपना नाम सुधांश चौबे पिता ओम प्रकाश चौबे बता रहा है, लेकिन पता नही बता पा रहा है, जिसे लेकर पुलिस ने लोगों से मदद मांगी है और परिजनों का पता चलने पर इन नंबर पर सूचित करने की अपील की गई है… कृष्णा साहू प्रभारी एसीसीयू बिलासपुर 9425584560, 9329450000