Saturday, April 19, 2025
Homeअपराधअंतर्राज्यीय संगठित गिरोह का पर्दाफाश, रायपुर में पकड़ाया फरार पंकज सिंह, कई...

अंतर्राज्यीय संगठित गिरोह का पर्दाफाश, रायपुर में पकड़ाया फरार पंकज सिंह, कई राज्यों में था नेटवर्क, पुलिस ने ऐसे बिछाया जाल! गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी…

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के थाना सिविल लाइन पुलिस ने एक बड़े अंतर्राज्यीय संगठित गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए गिरोह के प्रमुख आरोपी पंकज सिंह को रायपुर से गिरफ्तार किया है। इस गिरोह का नेटवर्क कई राज्यों में फैला हुआ है, और यह लंबे समय से आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त था।

अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ी गई

10 फरवरी 2025 को आबकारी विभाग को सूचना मिली थी कि एक काले रंग की क्रेटा कार में अवैध शराब का परिवहन किया जा रहा है। पुलिस जांच में कार से 10 पेटी Symposiums Black Dot Finest Grain Whiskey (कुल 480 बोतल) बरामद हुई। कार चालक रवि शर्मा ने खुलासा किया कि एक बड़े कंटेनर ट्रक में भी शराब भरी हुई है, जिसे बिलासपुर में कुछ पेटियां खाली करने का निर्देश था।

1000 पेटी शराब लेकर जा रहा था कंटेनर

छतौना क्षेत्र में पुलिस ने उक्त कंटेनर को रोककर जांच की, जिसमें 990 पेटी विदेशी मदिरा बरामद हुई। दस्तावेजों की जांच में पाया गया कि परमिट में 1000 पेटियों का जिक्र था, लेकिन मौके पर केवल 990 पेटियां मिलीं। इस पर आबकारी विभाग ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया।

दुबई-भूटान कनेक्शन और बैंक खातों की जांच

जांच में सामने आया कि यह अवैध शराब दुबई स्थित कंपनी के ऑर्डर पर गोवा से भूटान भेजी जा रही थी। पुलिस ने बैंक खातों की जांच में पाया कि इस अवैध कारोबार में गोवा, दिल्ली, छत्तीसगढ़ और हरियाणा के लोगों का पैसा लगा हुआ था। आरोपी ट्रक चालक ने स्वीकार किया कि उसे बिलासपुर में 30-40 पेटियां खाली करने के लिए 50,000 रुपये मिलने थे।

पंकज सिंह रायपुर से गिरफ्तार, अन्य आरोपी फरार 

प्रकरण में प्रमुख आरोपी पंकज सिंह (निवासी सूर्या विहार, सरकंडा, बिलासपुर) घटना के बाद से फरार था। लोकल और टेक्निकल इनपुट के आधार पर पुलिस को जानकारी मिली कि वह रायपुर में छिपा हुआ है। पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में गठित विशेष टीम ने रायपुर के वीआईपी रोड स्थित एक कॉलोनी में घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

अन्य आरोपियों की तलाश और अंतरराष्ट्रीय जांच जारी

मामले में अन्य आरोपियों को चिन्हित किया गया है, जिनमें चंडीगढ़, अंबाला, मोहाली, कुरुक्षेत्र, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के लोग शामिल हैं। वरिष्ठ कार्यालय के माध्यम से दुबई और भूटान की कंपनी से पत्राचार कर जानकारी मांगी गई है। पुलिस की विवेचना जारी है, और जल्द ही अन्य आरोपियों पर भी कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Posts

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के थाना सिविल लाइन पुलिस ने एक बड़े अंतर्राज्यीय संगठित गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए गिरोह के प्रमुख आरोपी पंकज सिंह को रायपुर से गिरफ्तार किया है। इस गिरोह का नेटवर्क कई राज्यों में फैला हुआ है, और यह लंबे समय से आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त था।

अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ी गई

10 फरवरी 2025 को आबकारी विभाग को सूचना मिली थी कि एक काले रंग की क्रेटा कार में अवैध शराब का परिवहन किया जा रहा है। पुलिस जांच में कार से 10 पेटी Symposiums Black Dot Finest Grain Whiskey (कुल 480 बोतल) बरामद हुई। कार चालक रवि शर्मा ने खुलासा किया कि एक बड़े कंटेनर ट्रक में भी शराब भरी हुई है, जिसे बिलासपुर में कुछ पेटियां खाली करने का निर्देश था।

1000 पेटी शराब लेकर जा रहा था कंटेनर

छतौना क्षेत्र में पुलिस ने उक्त कंटेनर को रोककर जांच की, जिसमें 990 पेटी विदेशी मदिरा बरामद हुई। दस्तावेजों की जांच में पाया गया कि परमिट में 1000 पेटियों का जिक्र था, लेकिन मौके पर केवल 990 पेटियां मिलीं। इस पर आबकारी विभाग ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया।

दुबई-भूटान कनेक्शन और बैंक खातों की जांच

जांच में सामने आया कि यह अवैध शराब दुबई स्थित कंपनी के ऑर्डर पर गोवा से भूटान भेजी जा रही थी। पुलिस ने बैंक खातों की जांच में पाया कि इस अवैध कारोबार में गोवा, दिल्ली, छत्तीसगढ़ और हरियाणा के लोगों का पैसा लगा हुआ था। आरोपी ट्रक चालक ने स्वीकार किया कि उसे बिलासपुर में 30-40 पेटियां खाली करने के लिए 50,000 रुपये मिलने थे।

पंकज सिंह रायपुर से गिरफ्तार, अन्य आरोपी फरार 

प्रकरण में प्रमुख आरोपी पंकज सिंह (निवासी सूर्या विहार, सरकंडा, बिलासपुर) घटना के बाद से फरार था। लोकल और टेक्निकल इनपुट के आधार पर पुलिस को जानकारी मिली कि वह रायपुर में छिपा हुआ है। पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में गठित विशेष टीम ने रायपुर के वीआईपी रोड स्थित एक कॉलोनी में घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

अन्य आरोपियों की तलाश और अंतरराष्ट्रीय जांच जारी

मामले में अन्य आरोपियों को चिन्हित किया गया है, जिनमें चंडीगढ़, अंबाला, मोहाली, कुरुक्षेत्र, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के लोग शामिल हैं। वरिष्ठ कार्यालय के माध्यम से दुबई और भूटान की कंपनी से पत्राचार कर जानकारी मांगी गई है। पुलिस की विवेचना जारी है, और जल्द ही अन्य आरोपियों पर भी कार्रवाई की जाएगी।