Saturday, April 19, 2025
Homeअपराधचाकु दिखाकर डराने वाला गिरफ्तार, तारबाहर पुलिस की कार्यवाही वॉट्सएप DP में...

चाकु दिखाकर डराने वाला गिरफ्तार, तारबाहर पुलिस की कार्यवाही वॉट्सएप DP में भी चाकू के साथ वाली फोटो लगा रखा था … माफिया बनने का था शौक..पुलिस ने उतारा भूत

नाम आरोपी भुवनेश्वर वर्मा पिता देवप्रसाद वर्मा उम्र 23 वर्ष निवासी, लक्ष्मी चौक चिंगराजपारा

 

बिलासपुर। पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री संतोष कुमार सिंह (भा.पु.से.) के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री राजेंद्र जायसवाल, सिविल लाइन नगर पुलिस अधीक्षक श्री संदीप कुमार पटेल (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में अपराधिक प्रवित्ती के व्यक्तियों की गतिविधियों पर नजर रखते हुए कार्यवाही की जा रही है। दिनांक 18/05/2023 को शीतला मंदिर तारबाहर के पास भुवनेश्वर वर्मा चाकू दिखाकर लोगों को डरा रहा था। सूचना मिलने पर उक्त व्यक्ति को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर पता चला कि उसने वॉट्सएप DP में भी चाकू के साथ वाली फोटो लगाया था। उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है एवम माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा कार्यवाही में थाना तारबाहर प्रभारी निरीक्षक मनोज नायक, प्रधान आरक्षक प्रफुल्ल सिंह, आरक्षक मुरली भार्गव, आरक्षक राहुल राजपुत का योगदान रहा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Posts

नाम आरोपी भुवनेश्वर वर्मा पिता देवप्रसाद वर्मा उम्र 23 वर्ष निवासी, लक्ष्मी चौक चिंगराजपारा   बिलासपुर। पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री संतोष कुमार सिंह (भा.पु.से.) के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री राजेंद्र जायसवाल, सिविल लाइन नगर पुलिस अधीक्षक श्री संदीप कुमार पटेल (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में अपराधिक प्रवित्ती के व्यक्तियों की गतिविधियों पर नजर रखते हुए कार्यवाही की जा रही है। दिनांक 18/05/2023 को शीतला मंदिर तारबाहर के पास भुवनेश्वर वर्मा चाकू दिखाकर लोगों को डरा रहा था। सूचना मिलने पर उक्त व्यक्ति को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर पता चला कि उसने वॉट्सएप DP में भी चाकू के साथ वाली फोटो लगाया था। उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है एवम माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा कार्यवाही में थाना तारबाहर प्रभारी निरीक्षक मनोज नायक, प्रधान आरक्षक प्रफुल्ल सिंह, आरक्षक मुरली भार्गव, आरक्षक राहुल राजपुत का योगदान रहा।