Saturday, April 19, 2025
Homeछत्तीसगढ़बिलासपुरएक दिन की अल्प समय पर काउंसलिंग रखना गलत: अशरफ कुरैशी

एक दिन की अल्प समय पर काउंसलिंग रखना गलत: अशरफ कुरैशी

 

RAJDHANIGNEWS बिलासपुर। शासकीय जमुना प्रसाद वर्मा स्नाकोत्तर कला एवम वाणिज्य महाविद्यालय, जरहाभाठा में एक दिन पूर्व की अल्प सूचना पर छात्रों की एडमिशन के लिए काउंसलिंग रखी है। जिसे लेकर छात्र नेताओ ने अपनी गहरी नाराजगी जाहिर किया है।

महाविद्यालय के छात्र नेता असरफ कुरैशी ने कहा।कि ग्रामीण अंचल के बहुतायत छात्र छात्राएं इस महाविद्यालय में अध्ययन करने आते है। जिनके लिए एक दिन की अल्प सूचना में बिलासपुर आ पाना संभव नही हो पाता है, यह बात जानते हुए भी महाविद्यालय प्रशासन द्वारा अल्प सूचना पर कांसिलिंग रखी गई है। ऐसे में दूर ग्रामीण अंचल से आने वाले गरीब ,जरूरतमंद , प्रतिभावान छात्र महाविद्यालय में एडमिशन लेने से वंचित हो जा रहे है। अब उन्हें मजबूरन प्राइवेट कॉलेजों में अपना एडमिशन कराने के लिए बाध्य होना पड़ेगा ।

 

छात्र नेता असरफ कुरैशी ने कहा।कि अगर महाविद्यालय प्रशासन इसी सूचना को एक सप्ताह पूर्व सूचना पटल पर नोटिस चस्पा कर देती। तो दूरदराज, ग्रामीण अंचलो से आने वाले छात्रों को भी महाविद्यालय में एडमिशन लेने का पूरा मौका मिलता।अब वे सभी छात्र अन्य प्राइवेट कॉलेजों में ज्यादा फीस दे कर एडमिशन लेने को मजबूर हो रहे है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Posts

  RAJDHANIGNEWS बिलासपुर। शासकीय जमुना प्रसाद वर्मा स्नाकोत्तर कला एवम वाणिज्य महाविद्यालय, जरहाभाठा में एक दिन पूर्व की अल्प सूचना पर छात्रों की एडमिशन के लिए काउंसलिंग रखी है। जिसे लेकर छात्र नेताओ ने अपनी गहरी नाराजगी जाहिर किया है। महाविद्यालय के छात्र नेता असरफ कुरैशी ने कहा।कि ग्रामीण अंचल के बहुतायत छात्र छात्राएं इस महाविद्यालय में अध्ययन करने आते है। जिनके लिए एक दिन की अल्प सूचना में बिलासपुर आ पाना संभव नही हो पाता है, यह बात जानते हुए भी महाविद्यालय प्रशासन द्वारा अल्प सूचना पर कांसिलिंग रखी गई है। ऐसे में दूर ग्रामीण अंचल से आने वाले गरीब ,जरूरतमंद , प्रतिभावान छात्र महाविद्यालय में एडमिशन लेने से वंचित हो जा रहे है। अब उन्हें मजबूरन प्राइवेट कॉलेजों में अपना एडमिशन कराने के लिए बाध्य होना पड़ेगा ।   छात्र नेता असरफ कुरैशी ने कहा।कि अगर महाविद्यालय प्रशासन इसी सूचना को एक सप्ताह पूर्व सूचना पटल पर नोटिस चस्पा कर देती। तो दूरदराज, ग्रामीण अंचलो से आने वाले छात्रों को भी महाविद्यालय में एडमिशन लेने का पूरा मौका मिलता।अब वे सभी छात्र अन्य प्राइवेट कॉलेजों में ज्यादा फीस दे कर एडमिशन लेने को मजबूर हो रहे है।