Tuesday, January 7, 2025
Homeअन्य खबरेपत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड: सरकार ने गठित किया 11 सदस्यीय SIT, मुख्यमंत्री...

पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड: सरकार ने गठित किया 11 सदस्यीय SIT, मुख्यमंत्री साय ने दिए कड़ी सजा दिलाने के निर्देश…

बीजापुर: पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड में सरकार ने एसआईटी का गठन किया, तीन आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मामले में सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 11 सदस्यीय विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और आईपीएस अधिकारी मयंक गुर्जर के नेतृत्व में यह टीम घटना की गहराई से जांच करेगी।

आरोपी
                          आरोपी

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बताया कि फोरेंसिक टीम को भी वैज्ञानिक और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जांच के निर्देश दिए गए हैं। इस मामले में अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। साथ ही आरोपियों द्वारा किए गए अवैध निर्माण को भी ध्वस्त कर दिया गया है।

मुख्यमंत्री ने इस घटना को बेहद निंदनीय बताते हुए कहा कि आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

SIT में इन अफसरों को किया गया है शामिल- 

मयंक गुर्जर भापुचे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जिला बीजापुर

रुचि वर्मा, उप पुलिस अधीक्षक अजाक जिला दंतेवाड़ा

शरद जागसवाल, उप पुलिस अधीक्षक, जिला बीजापुर

गीतिका साहू, उप पुलिस अधीक्षक, जिल्ला बस्तर, जगदलपुर

दुर्गेश शर्मा, निरीक्षक पाना प्रभारी बीनापुर

विरेन्द्र श्रीवास्तव, निरीक्षक, प्रभारी जिला विशेष तद्या, जिला बीजापुर

चंद्रशेखर श्रीवास निरीक्षक, प्रभारी फरसपाल जिला दंतेवाड़ा

रिजवान अहमद, निरीक्षक, रक्षित केन्द्र, जिला बीजापुर

गौरव तिवारी, निरीक्षक, रेंज साईबर थाना जगदलपुर

मुकेश पटेल, उप निरीक्षक, वाना बीजापुर, जिला बीजापुर

विवेकानंद पटेल, उप निरीक्षक, प्रभारी साईबर सेल, जिला बीजापुर

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Posts

बीजापुर: पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड में सरकार ने एसआईटी का गठन किया, तीन आरोपी गिरफ्तार रायपुर। बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मामले में सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 11 सदस्यीय विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और आईपीएस अधिकारी मयंक गुर्जर के नेतृत्व में यह टीम घटना की गहराई से जांच करेगी।
आरोपी
                          आरोपी
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बताया कि फोरेंसिक टीम को भी वैज्ञानिक और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जांच के निर्देश दिए गए हैं। इस मामले में अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। साथ ही आरोपियों द्वारा किए गए अवैध निर्माण को भी ध्वस्त कर दिया गया है। मुख्यमंत्री ने इस घटना को बेहद निंदनीय बताते हुए कहा कि आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। SIT में इन अफसरों को किया गया है शामिल-  मयंक गुर्जर भापुचे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जिला बीजापुर रुचि वर्मा, उप पुलिस अधीक्षक अजाक जिला दंतेवाड़ा शरद जागसवाल, उप पुलिस अधीक्षक, जिला बीजापुर गीतिका साहू, उप पुलिस अधीक्षक, जिल्ला बस्तर, जगदलपुर दुर्गेश शर्मा, निरीक्षक पाना प्रभारी बीनापुर विरेन्द्र श्रीवास्तव, निरीक्षक, प्रभारी जिला विशेष तद्या, जिला बीजापुर चंद्रशेखर श्रीवास निरीक्षक, प्रभारी फरसपाल जिला दंतेवाड़ा रिजवान अहमद, निरीक्षक, रक्षित केन्द्र, जिला बीजापुर गौरव तिवारी, निरीक्षक, रेंज साईबर थाना जगदलपुर मुकेश पटेल, उप निरीक्षक, वाना बीजापुर, जिला बीजापुर विवेकानंद पटेल, उप निरीक्षक, प्रभारी साईबर सेल, जिला बीजापुर