Friday, November 15, 2024
Homeअपराधकर्कश कान फाडू आवाज रॉयल एनफील्ड(बुलेट ) सवारों पर कार्यवाही:...

कर्कश कान फाडू आवाज रॉयल एनफील्ड(बुलेट ) सवारों पर कार्यवाही: बिलासपुर पुलिस

 

बिलासपुर। कर्कश और कान फाडू आवाज देने वाले बाइक साईलेंसर लगाने वाले जिन रईसजादे बुलेट सवारों से शहर मोहल्ले के लोग परेशान थे।  उन पर कार्रवाई कर बिलासपुर पुलिस ने एक बेहद ही अनुकरणीय और तारीफ ए काबिल काम किया है। बिलासपुर के लोग ऐसे   उच्छृखल रईसजादों के द्वारा रॉयल इनफील्ड ( बुलेट) के ओरिजिनल साइलेंसर को निकालकर कर्कश और कान फाडू आवाज़ वाले साइलेंसर लगाकर शहर के लोग अत्यधिक त्रस्त थे। सभी को यह लगने लगा था कि आखिरकार ऐसे लोगो के ऊपर कार्रवाई क्यों नहीं हो रहे तभी बिलासपुर पुलिस ने आवाज वाले साइलेंसर लगाकर शहर का माहौल खराब करने वाले के बुलेट के चालकों के खिलाफ अचानक चेकिंग का अभियान चलाया गया।इस दौरान चौक चौराहों में रोककर 100 से अधिक बुलेट वाहनों की चेकिंग की गई। और इनमें कर्कश आवाज वाले मॉडीफ़ाइड साइलेंसर लगे हुए 60 से अधिक वाहन चालकों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कारवाई की गई। बिलासपुर जिले के पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह  के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राजेन्द्र जायसवाल और अतिरिक्त नगर पुलिस यातायात श्री रोहित बघेल तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्री संदीप कुमार पटेल, नगर पुलिस  अधीक्षक श्रीमती पूजा कुमार और उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री संजय साहू के मार्गदर्शन में हुई इस कारवाई के लिए पुलिस महकमे को बिलासपुर वासीयो की ओर से तहे दिल से साधुवाद मिल रहे है। जिससे बिलासपुर की सड़के और उस पर आने जाने वाले राहगीर तथा आम जनता ख़ुद को महफूज़ समझ सकें।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Posts

  बिलासपुर। कर्कश और कान फाडू आवाज देने वाले बाइक साईलेंसर लगाने वाले जिन रईसजादे बुलेट सवारों से शहर मोहल्ले के लोग परेशान थे।  उन पर कार्रवाई कर बिलासपुर पुलिस ने एक बेहद ही अनुकरणीय और तारीफ ए काबिल काम किया है। बिलासपुर के लोग ऐसे   उच्छृखल रईसजादों के द्वारा रॉयल इनफील्ड ( बुलेट) के ओरिजिनल साइलेंसर को निकालकर कर्कश और कान फाडू आवाज़ वाले साइलेंसर लगाकर शहर के लोग अत्यधिक त्रस्त थे। सभी को यह लगने लगा था कि आखिरकार ऐसे लोगो के ऊपर कार्रवाई क्यों नहीं हो रहे तभी बिलासपुर पुलिस ने आवाज वाले साइलेंसर लगाकर शहर का माहौल खराब करने वाले के बुलेट के चालकों के खिलाफ अचानक चेकिंग का अभियान चलाया गया।इस दौरान चौक चौराहों में रोककर 100 से अधिक बुलेट वाहनों की चेकिंग की गई। और इनमें कर्कश आवाज वाले मॉडीफ़ाइड साइलेंसर लगे हुए 60 से अधिक वाहन चालकों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कारवाई की गई। बिलासपुर जिले के पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह  के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राजेन्द्र जायसवाल और अतिरिक्त नगर पुलिस यातायात श्री रोहित बघेल तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्री संदीप कुमार पटेल, नगर पुलिस  अधीक्षक श्रीमती पूजा कुमार और उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री संजय साहू के मार्गदर्शन में हुई इस कारवाई के लिए पुलिस महकमे को बिलासपुर वासीयो की ओर से तहे दिल से साधुवाद मिल रहे है। जिससे बिलासपुर की सड़के और उस पर आने जाने वाले राहगीर तथा आम जनता ख़ुद को महफूज़ समझ सकें।