कोरबा। एसईसीएल प्रबंधन ने 3 सिक्योरिटी ऑफ़िसरो का तबादला किया है। ऑफ़िसरो के तबादले के बाद सुरक्षा सख़्त होने के कयास लगाए जा रहे है।
बता दें कि एसईसीएल प्रबंधन ने गेवरा, कोरबा और हसदेव एरिया के सिक्योरिटी अफसर को बदला है। अफसरो के तबादले के खदान से लेकर कार्यलयो की सिक्यूरोटी टाइट होने के कयास लगाए जा रहे है।