मुंगेली जिले के कुसुम लोहा फैक्ट्री हादसे का लाइव वीडियो आया सामने/
मौके पर जारी है रेस्क्यू ऑपरेशन/
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले के रामबोड़ गांव स्थित कुसुम लोहा फैक्ट्री में गुरुवार को हुए दर्दनाक हादसे का लाइव वीडियो सामने आया है। वीडियो में 1:06 बजे के आसपास हुई घटना के बाद फैक्ट्री में अफरा-तफरी मच गई। साइलो में दबे मजदूरों को बाहर निकालने का प्रयास करते हुए रेस्क्यू टीम का संघर्ष भी कैमरे में कैद हुआ है।
तीन बड़ी क्रेन मशीनों से जारी बचाव कार्य
घटना के दूसरे दिन भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। रायपुर और भिलाई से तीन बड़ी क्रेन मंगवाई गई हैं ताकि भारी साइलो को हटाया जा सके। कलेक्टर राहुल देव, एसपी भोजराज पटेल, और जिला पंचायत सीईओ प्रभाकर पांडेय व्यक्तिगत रूप से मौके पर नजर बनाए हुए हैं। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें बचाव कार्य में जुटी हैं, और आशंका है कि साइलो के नीचे 4-5 मजदूर अब भी दबे हो सकते हैं।
दो मजदूर लापता, एक घायल की मौत
फैक्ट्री प्रबंधन ने दो मजदूरों, अवधेश कश्यप और जयंत साहू, को लापता घोषित किया है। हादसे के बाद इलाज के दौरान एक घायल मजदूर की भी मौत हो चुकी है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है और अधिकारियों को राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।
रेस्क्यू ऑपरेशन के प्रयास जारी
जिला प्रशासन रातभर से रेस्क्यू अभियान में जुटा हुआ है। राखड़ और साइलो के सब स्ट्रक्चर को हटा दिया गया है, और अब जल्द ही साइलो स्ट्रक्चर को खड़ा करने की तैयारी की जा रही है। स्थानीय विधायक धरमलाल कौशिक, कलेक्टर राहुल देव, और अन्य प्रशासनिक अधिकारी लगातार घटना स्थल पर मौजूद हैं।