Friday, March 14, 2025
Homeछत्तीसगढ़बिलासपुरभोजपुरी सीने स्टार सांसद रविकिशन बेलतरा में करेंगे रोड शो

भोजपुरी सीने स्टार सांसद रविकिशन बेलतरा में करेंगे रोड शो

बिलासपुर। भोजपुरी और हिंदी सिनेमा स्टार उत्तरप्रदेश से गोरखपुर के सांसद रविकिशन कल बुधवार को बेलतरा विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में समर्थन जुटाने एक रोड शो करने वाले हैं वे राजकिशोर नगर स्थित शनिमंदिर चौक से दोपहर 3.00 बजे अपने रोड शो की शुरुवात करेंगे क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ता कार्यक्रम को भव्यरूप देने के लिहाज से तैयारी में जुटे हुए हैं उनके स्वागत के लिए जगह जगह प्वाइंट तय कर किए गए हैं जहा पर भाजपा के कार्यक्रताओं का समूह ढोल नगाड़ों और पुष्प वर्षा कर सांसद रविकिशन का स्वागत करेंगे तय रूट पर रोड शो वहां के स्थानीय रहवासियों द्वारा भी स्वागत हो ऐसी योजना बनाई गई है ।

 

रोड शो राजकिशोर नगर शनि मंदिर से परशुराम चौक , टेलीफोन एक्सचेंज चौक ,शक्ति चौक,राजकिशोर नगर चौक, दुर्गा मंदिर ,बसंत विहार चौक, अपोलो चौक,भारत माता चौक चिंगराज पारा, अमरैय्या चौक,रामायण चौक चांटीडीह होते हुए होटल रिनिस नेस्ट चांटीडीह चौक में समापन होगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Posts

बिलासपुर। भोजपुरी और हिंदी सिनेमा स्टार उत्तरप्रदेश से गोरखपुर के सांसद रविकिशन कल बुधवार को बेलतरा विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में समर्थन जुटाने एक रोड शो करने वाले हैं वे राजकिशोर नगर स्थित शनिमंदिर चौक से दोपहर 3.00 बजे अपने रोड शो की शुरुवात करेंगे क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ता कार्यक्रम को भव्यरूप देने के लिहाज से तैयारी में जुटे हुए हैं उनके स्वागत के लिए जगह जगह प्वाइंट तय कर किए गए हैं जहा पर भाजपा के कार्यक्रताओं का समूह ढोल नगाड़ों और पुष्प वर्षा कर सांसद रविकिशन का स्वागत करेंगे तय रूट पर रोड शो वहां के स्थानीय रहवासियों द्वारा भी स्वागत हो ऐसी योजना बनाई गई है ।   रोड शो राजकिशोर नगर शनि मंदिर से परशुराम चौक , टेलीफोन एक्सचेंज चौक ,शक्ति चौक,राजकिशोर नगर चौक, दुर्गा मंदिर ,बसंत विहार चौक, अपोलो चौक,भारत माता चौक चिंगराज पारा, अमरैय्या चौक,रामायण चौक चांटीडीह होते हुए होटल रिनिस नेस्ट चांटीडीह चौक में समापन होगी।