Saturday, April 19, 2025
Homeअन्य खबरेसड़कों पर नहीं, अब मिट्टी में मिली शराब, बिलासपुर पुलिस का बड़ा...

सड़कों पर नहीं, अब मिट्टी में मिली शराब, बिलासपुर पुलिस का बड़ा कदम, 8443 लीटर अवैध शराब की नष्ट, 17 थानों की कार्रवाई…

बिलासपुर। पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह के निर्देश पर एक विशेष समिति का गठन किया गया था, जिसमें पुलिस, प्रशासन और आबकारी विभाग के अधिकारी शामिल थे। इस समिति ने जिले के 17 थानों से जब्त शराब का विधिवत नष्टीकरण किया।

➡ 639 प्रकरणों में जब्त 8443.281 लीटर अवैध मदिरा नष्ट

चकरभाठा थाना परिसर में रोड रोलर से नष्ट की गई अवैध शराब में—

— अंग्रेजी शराब – 123.95 लीटर

— देशी शराब – 1640.38 लीटर

— महुआ शराब – 6678.95 लीटर

— कुल जब्त अवैध शराब – 8443.281 लीटर

➡ प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी

शराब नष्टीकरण की इस कार्रवाई में कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें—

🔹 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल

🔹 अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी शिव बनर्जी

🔹 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुज सिंह

🔹 नगर पुलिस अधीक्षक (कोतवाली) अक्षय प्रमोद साबद्रा

🔹 उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) रश्मित कौर चावला

🔹 सहायक जिला आबकारी अधिकारी छबिलाल पटेल

🔹 प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के जूनियर साइंटिस्ट अजय कुमार भगत

🔹 रक्षित निरीक्षक भूपेन्द्र गुप्ता

सहित जिले के सभी थाना प्रभारी एवं आबकारी निरीक्षक शामिल थे।

➡ पर्यावरणीय मानकों का रखा गया ध्यान

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के निर्देशों के अनुसार, जब्त शराब का नष्टीकरण बुलडोजर से किया गया, ताकि यह पर्यावरण को नुकसान न पहुंचाए।

➡ पुलिस अधीक्षक का संदेश

पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने कहा कि अवैध शराब के विरुद्ध यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी और भविष्य में भी इस तरह की अवैध गतिविधियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Posts

बिलासपुर। पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह के निर्देश पर एक विशेष समिति का गठन किया गया था, जिसमें पुलिस, प्रशासन और आबकारी विभाग के अधिकारी शामिल थे। इस समिति ने जिले के 17 थानों से जब्त शराब का विधिवत नष्टीकरण किया।

➡ 639 प्रकरणों में जब्त 8443.281 लीटर अवैध मदिरा नष्ट

चकरभाठा थाना परिसर में रोड रोलर से नष्ट की गई अवैध शराब में— — अंग्रेजी शराब – 123.95 लीटर — देशी शराब – 1640.38 लीटर — महुआ शराब – 6678.95 लीटर — कुल जब्त अवैध शराब – 8443.281 लीटर

➡ प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी

शराब नष्टीकरण की इस कार्रवाई में कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें— 🔹 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल 🔹 अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी शिव बनर्जी 🔹 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुज सिंह 🔹 नगर पुलिस अधीक्षक (कोतवाली) अक्षय प्रमोद साबद्रा 🔹 उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) रश्मित कौर चावला 🔹 सहायक जिला आबकारी अधिकारी छबिलाल पटेल 🔹 प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के जूनियर साइंटिस्ट अजय कुमार भगत 🔹 रक्षित निरीक्षक भूपेन्द्र गुप्ता सहित जिले के सभी थाना प्रभारी एवं आबकारी निरीक्षक शामिल थे।

➡ पर्यावरणीय मानकों का रखा गया ध्यान

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के निर्देशों के अनुसार, जब्त शराब का नष्टीकरण बुलडोजर से किया गया, ताकि यह पर्यावरण को नुकसान न पहुंचाए।

➡ पुलिस अधीक्षक का संदेश

पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने कहा कि अवैध शराब के विरुद्ध यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी और भविष्य में भी इस तरह की अवैध गतिविधियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।