Wednesday, April 16, 2025
Homeअपराधहादसे का LIVE VIDEO: तेज रफ्तार बस का ब्रेक फेल, ट्रैफिक सिग्नल...

हादसे का LIVE VIDEO: तेज रफ्तार बस का ब्रेक फेल, ट्रैफिक सिग्नल पर खड़े लोगों को कुचला, एक की मौत, तीन घायल…

कोंडागांव। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में शुक्रवार को एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। ब्रेक फेल होने से तेज रफ्तार बस ने कोंडागांव में ट्रैफिक सिग्नल पर खड़ी बाइकों और पैदल यात्रियों को रौंदा दिया। हादसा इतना दर्दनाक था कि एक बाइक सवार युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना में तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनमें एक की हालत गंभीर बनी हुई है। सभी घायलों को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस तेज रफ्तार में थी और चालक ने ट्रैफिक सिग्नल की पूरी तरह अनदेखी कर दी। हादसे के बाद चालक बस को मौके पर छोड़कर भाग निकला। पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है और चालक की तलाश जारी है। वहीं, मृतक की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। पुलिस शिनाख्त की प्रक्रिया में लगी हुई है।

इस दर्दनाक घटना के बाद लोगों में आक्रोश है। स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि ट्रैफिक नियमों की कड़ी निगरानी हो और दोषी को जल्द गिरफ्तार कर सख्त सजा दी जाए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Posts

कोंडागांव। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में शुक्रवार को एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। ब्रेक फेल होने से तेज रफ्तार बस ने कोंडागांव में ट्रैफिक सिग्नल पर खड़ी बाइकों और पैदल यात्रियों को रौंदा दिया। हादसा इतना दर्दनाक था कि एक बाइक सवार युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना में तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनमें एक की हालत गंभीर बनी हुई है। सभी घायलों को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस तेज रफ्तार में थी और चालक ने ट्रैफिक सिग्नल की पूरी तरह अनदेखी कर दी। हादसे के बाद चालक बस को मौके पर छोड़कर भाग निकला। पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है और चालक की तलाश जारी है। वहीं, मृतक की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। पुलिस शिनाख्त की प्रक्रिया में लगी हुई है। इस दर्दनाक घटना के बाद लोगों में आक्रोश है। स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि ट्रैफिक नियमों की कड़ी निगरानी हो और दोषी को जल्द गिरफ्तार कर सख्त सजा दी जाए।