महासमुंद। राज्य शासन की महत्वकांक्षी योजना आत्मानंद शिक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं। स्कूल के भीतर शरारती बच्चों ने फटाखे फोड़ दिया। लगातार हुए धमकों से कई बच्चे घायल हो गये हैं। बच्चों द्वारा की गई हरकत से स्कूल शिक्षा व्यवस्था कटघरे में हैं। आत्मानंद स्कूल में अध्ययनरत बच्चों को उच्च स्तरीय शिक्षा दी जा रही है। ऐसे में स्कूल परिसर में बच्चों द्वारा जा रही बदमाशी पर रोक थाम लगाने की सख्त जरुरत है। आलम यह है कि सरकारी स्कूलों के आसपास पान-गुटखा आदि नशे के सामनों बिक्री की जाती है, कई बच्चों को ध्रूमपान आदि नशे का सेवन करते देखा जा रहा है जो कि समाज हित में न्यायसंगत नहीं है।
जिले के पिथौरा में मौजूद आत्मानंद स्कूल में दीपावाली त्यौहार की छुट्टी मनाने के बाद स्कूल पहुंचे बच्चों ने कुछ अपने साथियों के साथ मिलकर स्कूल के परिसर में शरारत करते हुए पटाखा बम फोड़ने से हड़कंप मच गया इस घटना में कुछ बच्चों को थोड़ी चोट आई है। बम फटने के बाद स्कूल के बच्चों के के अंदर थोड़ा भय का माहोल छाया गया है। इस घटना के बाद स्कूल प्रबंधक ने बम फोड़ने वाले बच्चों के पालको को बुलाकर समझाइश दी। जिन बच्चों ने स्कूल परिसर ने बम फोड़ा है वे पहले भी इस तरह की घटना को अंजाम दे चुके हैं।
स्कूल में पटाखा बम फूटने की सूचना के बाद प्रबंधन ने बम फोड़ने वाले बच्चो के पालको को स्कूल तलब किया। जिसके बाद पुलिस की मौजूदगी मे बच्चों और उनके पालकों को दोबारा ऐसा न करने की समझाइश दी. इस दौरान पिथौरा पुलिस ने चोटिल बच्चों से उनका हाल जाना और बम फोड़ने वाले बच्चों को दोबारा ऐसा न करने की समझाइश दी।