प्रेम प्रसंग में हत्या: गर्भवती युवती की गला घोंटकर हत्या, शव दुर्ग में फेंका/
शादी के दबाव में आई दरिंदगी
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के सरस्वती नगर इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। प्रेम संबंध के चलते एक गर्भवती युवती की उसके ही रिश्तेदार ने बेरहमी से हत्या कर दी। युवती शादी का दबाव बना रही थी, जिससे नाराज होकर आरोपी ने उसे मौत के घाट उतार दिया।
मिलने बुलाया, फिर ले ली जान
30 जनवरी को युवती रचना सोना आरोपी विवेक सोना से मिलने अमलेश्वर पहुंची थी। दोनों के बीच शादी को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद आरोपी ने झोपड़ी में गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी और शव को दुर्ग जिले के अमलेश्वर में फेंक दिया।
पुलिस की जांच और आरोपी हिरासत में
31 जनवरी को युवती की गुमशुदगी दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की। तकनीकी साक्ष्यों और पूछताछ के आधार पर आरोपी को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल किया।
आर्थिक लेन-देन का मामला भी सामने आया
मामले की जांच में यह भी सामने आया कि युवती ने आरोपी को 50-60 हजार रुपये दिए थे। पुलिस फिलहाल सभी पहलुओं की जांच कर रही है और यदि अन्य किसी की संलिप्तता सामने आई तो उस पर भी कार्रवाई की जाएगी।
आरोपी की शादी कहीं और तय थी
आरोपी विवेक सोना की शादी कहीं और तय हो चुकी थी, जिससे वह युवती से संबंध खत्म करना चाहता था। युवती के दबाव के कारण उसने यह खौफनाक कदम उठा लिया।
पुलिस की सख्त कार्रवाई जारी
कबीर नगर थाना प्रभारी रविंद्र यादव ने बताया कि मामले में पूरी तफ्तीश के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस अन्य कोणों से भी जांच कर रही है ताकि किसी भी संदिग्ध को छोड़ा न जाए।