Saturday, April 19, 2025
Homeअपराधबिना नंबर और त्रुटिपूर्ण नंबर प्लेट वाले वाहनों पर यातायात डीएसपी संजय...

बिना नंबर और त्रुटिपूर्ण नंबर प्लेट वाले वाहनों पर यातायात डीएसपी संजय साहू के नेतृत्व में बड़ी कारवाई …

बिलासपुर। बिना नंबर एवं त्रुटिपूर्ण नंबर प्लेट लगे वाहन चालक अपने वाहनों में नियम अनुसार स्पष्ट रजिस्ट्रेशन नंबर अंकित करवा लेवे, अगर नंबर प्लेट ना होने और त्रुटिपूर्ण नंबर होने पर यातायात पुलिस की कार्यवाही की जाएगी।

पुलिस अधीक्षक बिलासपुर द्वारा निरंतर इस तरह के वाहनों के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश ट्रैफिक पुलिस के डी0एस0पी0 श्री संजय साहू को दिए गए, ऐसा मानना है कि ऐसे वाहनों से चोरी,लूट,छेड़खानी अन्य गंभीर अपराधों मैं उपयोग हो सकता है।

इसी तारतम्य में शहर यातायात के तमाम अधिकारियों की टीम द्वारा शहर के मुख्य चौक-चौराहों से बिना नंबर एवं त्रुटिपूर्ण,अस्पष्ट नंबरों वाले वाहनों को थाना यातायात लाकर,वाहन मालिक द्वारा यातायात परिसर में ही स्पष्ट नंबर अंकित करा कर,मोटर व्हीकल एक्ट की कार्रवाई की जा रही है,आज की कार्यवाही में मोडिफाई साइलेंसर लगे वाहनो पर कुल 08, बिना नंबर अंकित किये वाहनो पर कुल-46 एवं अन्य धाराओं में कुल-78 वाहनो का रु0-27,300 का चालान काटा गया।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Posts

बिलासपुर। बिना नंबर एवं त्रुटिपूर्ण नंबर प्लेट लगे वाहन चालक अपने वाहनों में नियम अनुसार स्पष्ट रजिस्ट्रेशन नंबर अंकित करवा लेवे, अगर नंबर प्लेट ना होने और त्रुटिपूर्ण नंबर होने पर यातायात पुलिस की कार्यवाही की जाएगी। पुलिस अधीक्षक बिलासपुर द्वारा निरंतर इस तरह के वाहनों के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश ट्रैफिक पुलिस के डी0एस0पी0 श्री संजय साहू को दिए गए, ऐसा मानना है कि ऐसे वाहनों से चोरी,लूट,छेड़खानी अन्य गंभीर अपराधों मैं उपयोग हो सकता है। इसी तारतम्य में शहर यातायात के तमाम अधिकारियों की टीम द्वारा शहर के मुख्य चौक-चौराहों से बिना नंबर एवं त्रुटिपूर्ण,अस्पष्ट नंबरों वाले वाहनों को थाना यातायात लाकर,वाहन मालिक द्वारा यातायात परिसर में ही स्पष्ट नंबर अंकित करा कर,मोटर व्हीकल एक्ट की कार्रवाई की जा रही है,आज की कार्यवाही में मोडिफाई साइलेंसर लगे वाहनो पर कुल 08, बिना नंबर अंकित किये वाहनो पर कुल-46 एवं अन्य धाराओं में कुल-78 वाहनो का रु0-27,300 का चालान काटा गया।