Wednesday, December 4, 2024
Homeसड़क हादसाट्रेलर से टकराई माजदा, ड्राइवर और हेल्पर की मौत,अन्य गंभीर रूप से...

ट्रेलर से टकराई माजदा, ड्राइवर और हेल्पर की मौत,अन्य गंभीर रूप से घायल

RAJDHANIGNEWS बिलासपुर। शुक्रवार की तड़के सुबह वेद परसदा से फ्लाई एस ब्रिक्स लेकर बिलासपुर की ओर जा रही माजदा फोरलेन पर लावर खनिज चौकी के पास खड़ी ट्रेलर के पीछे से जा टकराई जिससे माजदा चालक और हेल्पर की मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार माजदा क्रमांक CG10 AJ 7161 को चालक महेंद्र साहू पिता भारत साहू उम्र 29 वर्ष निवासी वेदपरसदा अपने हेल्पर रविन्द्र साहू पिता अर्जुर साहू उम्र 19 वर्ष और एक अन्य टिगेश कुमार मरावी पिता जनक राम उम्र 28 वर्ष निवासी वेदपरसदा के साथ फ्लाई एस ब्रिक्स लेकर शुक्रवार की सुबह मस्तूरी की ओर से बिलासपुर की ओर आ रहे थे।

सुबह लगभग 6:30 बजे मस्तूरी से लावर के बीच फोरलेन सड़क पर खनिज चौकी के पास सड़क पर खड़ी ट्रेलर क्रमांक CG10 BH-7285 से ओवरटेक करते हुए जा टकराए, , जिससे दोनों ही वाहन क्षतिग्रस्त हो गए, वही माजदा चालक, हेल्पर और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसे सूचना पर मौके में डायल 112 की टीम द्वारा मस्तूरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया गया।

 

जहाँ चालक महेंद्र साहू और हेल्पर रविन्द्र साहू की मौत हो गई, वही तीसरा गंभीर रूप से घायल है जिसका उपचार जारी है। मामले में मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है वही दोनों क्षतिग्रस्त माजदा और ट्रेलर को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Posts

RAJDHANIGNEWS बिलासपुर। शुक्रवार की तड़के सुबह वेद परसदा से फ्लाई एस ब्रिक्स लेकर बिलासपुर की ओर जा रही माजदा फोरलेन पर लावर खनिज चौकी के पास खड़ी ट्रेलर के पीछे से जा टकराई जिससे माजदा चालक और हेल्पर की मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार माजदा क्रमांक CG10 AJ 7161 को चालक महेंद्र साहू पिता भारत साहू उम्र 29 वर्ष निवासी वेदपरसदा अपने हेल्पर रविन्द्र साहू पिता अर्जुर साहू उम्र 19 वर्ष और एक अन्य टिगेश कुमार मरावी पिता जनक राम उम्र 28 वर्ष निवासी वेदपरसदा के साथ फ्लाई एस ब्रिक्स लेकर शुक्रवार की सुबह मस्तूरी की ओर से बिलासपुर की ओर आ रहे थे। सुबह लगभग 6:30 बजे मस्तूरी से लावर के बीच फोरलेन सड़क पर खनिज चौकी के पास सड़क पर खड़ी ट्रेलर क्रमांक CG10 BH-7285 से ओवरटेक करते हुए जा टकराए, , जिससे दोनों ही वाहन क्षतिग्रस्त हो गए, वही माजदा चालक, हेल्पर और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसे सूचना पर मौके में डायल 112 की टीम द्वारा मस्तूरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया गया।   जहाँ चालक महेंद्र साहू और हेल्पर रविन्द्र साहू की मौत हो गई, वही तीसरा गंभीर रूप से घायल है जिसका उपचार जारी है। मामले में मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है वही दोनों क्षतिग्रस्त माजदा और ट्रेलर को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।