Saturday, November 23, 2024
Homeमस्तूरीपारा, टोल, गली-गली पहुंच रहे डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी.... श्रीमती बांधी ने भी...

पारा, टोल, गली-गली पहुंच रहे डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी…. श्रीमती बांधी ने भी संभाली प्रचार की कमान…

बिलासपुर। विधानसभा चुनाव 2023 के तहत छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान होने के बाद अब उन क्षेत्रों में चुनावी हलचल अपने पूरे उफान पर है, जहां आगामी 17 नवंबर को वोट डाले जाने हैं। इन्हीं में से एक मस्तूरी विधानसभा में भी चुनाव प्रचार ने पूरी रफ्तार पकड़ ली है। मौजूदा विधायक और भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी लगातार अपने विधानसभा क्षेत्र में पहुंचकर जनसंपर्क करते हुए मतदाताओं से आशीर्वाद मांग रहे हैं। उनके अलावा उनकी पत्नी भी कार्यकर्ताओं के साथ गांव- गांव जाकर डॉक्टर बांधी के पक्ष में वोट देने की अपील कर रही है।

चुनावी विशेषज्ञों का मानना है कि अगर छत्तीसगढ़ में वोट प्रतिशत बढ़ता है तो इसका सीधा लाभ भारतीय जनता पार्टी को होगा। वहीं मौजूदा सरकार के खिलाफ एंटी इनकंबेंसी का भी लाभ भाजपा को होने जा रहा है। जैसे-जैसे चुनाव के दिन करीब आते जा रहे हैं, तमाम विशेषज्ञ भाजपा की सीट बढ़ाने की भविष्यवाणी कर रहे हैं। इन्हीं खबरों ने भाजपा प्रत्याशियों में उत्साह भर दिया है।

इसी उत्साह के साथ डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी मल्हार मंडल के ग्राम भरारी, बेल्हा और सुलौनी में जनसंपर्क करने पहुंचे । आंकड़े बताते हैं कि भाजपा प्रत्याशी मल्हार मंडल में ही कुछ कमजोर है, इसीलिए चुनाव प्रचार के दौरान इस क्षेत्र में पूरी ताकत झोंकी जा रही है। डिंडेशवरी आशीर्वाद के साथ डॉक्टर बांधी ने ग्रामीण इलाकों में जनसंपर्क किया।

यहां महिलाओं ने उनकी आरती उतारी और उन्हें वोट देने का वादा किया, तो वही जगह-जगह फूल मालाओं से डॉक्टर बांधी का स्वागत किया । ग्रामीण इलाकों में पहुंचने पर लोगों ने अपनी समस्याओं से भी डॉक्टर बांधी को अवगत कराया। ग्रामीण इलाकों में सड़क, पानी, बिजली, नाली की समस्या है तो वही ग्रामीण इलाकों में प्रधानमंत्री आवास योजना और शौचालय का लाभ भी लोगों को नहीं मिल पाया है। गौठान की व्यवस्था न होने से गोवंश खेतों में घुसकर फसल चौपट करते हैं। इन समस्याओं को भी डॉक्टर बांधी के समक्ष रखा गया। कुछ इलाकों में निराश्रित और बुजुर्ग पेंशन को लेकर भी समस्या है। 3 दिसंबर को प्रदेश में भाजपा की सरकार बनते ही इन समस्याओं के निराकरण का वादा डॉक्टर बांधी ने किया है। साथ ही उन्होंने सभी से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की भी अपील की है । चुनाव प्रचार के दौरान डॉक्टर बांधी लगातार लोगों से पहले मतदान, फिर जलपान का आग्रह कर रहे हैं। और खास बात यह है कि उन्हें अपने विधानसभा क्षेत्र में लोगों का अभूतपूर्व समर्थन भी मिलता दिख रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Posts

बिलासपुर। विधानसभा चुनाव 2023 के तहत छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान होने के बाद अब उन क्षेत्रों में चुनावी हलचल अपने पूरे उफान पर है, जहां आगामी 17 नवंबर को वोट डाले जाने हैं। इन्हीं में से एक मस्तूरी विधानसभा में भी चुनाव प्रचार ने पूरी रफ्तार पकड़ ली है। मौजूदा विधायक और भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी लगातार अपने विधानसभा क्षेत्र में पहुंचकर जनसंपर्क करते हुए मतदाताओं से आशीर्वाद मांग रहे हैं। उनके अलावा उनकी पत्नी भी कार्यकर्ताओं के साथ गांव- गांव जाकर डॉक्टर बांधी के पक्ष में वोट देने की अपील कर रही है। चुनावी विशेषज्ञों का मानना है कि अगर छत्तीसगढ़ में वोट प्रतिशत बढ़ता है तो इसका सीधा लाभ भारतीय जनता पार्टी को होगा। वहीं मौजूदा सरकार के खिलाफ एंटी इनकंबेंसी का भी लाभ भाजपा को होने जा रहा है। जैसे-जैसे चुनाव के दिन करीब आते जा रहे हैं, तमाम विशेषज्ञ भाजपा की सीट बढ़ाने की भविष्यवाणी कर रहे हैं। इन्हीं खबरों ने भाजपा प्रत्याशियों में उत्साह भर दिया है। इसी उत्साह के साथ डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी मल्हार मंडल के ग्राम भरारी, बेल्हा और सुलौनी में जनसंपर्क करने पहुंचे । आंकड़े बताते हैं कि भाजपा प्रत्याशी मल्हार मंडल में ही कुछ कमजोर है, इसीलिए चुनाव प्रचार के दौरान इस क्षेत्र में पूरी ताकत झोंकी जा रही है। डिंडेशवरी आशीर्वाद के साथ डॉक्टर बांधी ने ग्रामीण इलाकों में जनसंपर्क किया। यहां महिलाओं ने उनकी आरती उतारी और उन्हें वोट देने का वादा किया, तो वही जगह-जगह फूल मालाओं से डॉक्टर बांधी का स्वागत किया । ग्रामीण इलाकों में पहुंचने पर लोगों ने अपनी समस्याओं से भी डॉक्टर बांधी को अवगत कराया। ग्रामीण इलाकों में सड़क, पानी, बिजली, नाली की समस्या है तो वही ग्रामीण इलाकों में प्रधानमंत्री आवास योजना और शौचालय का लाभ भी लोगों को नहीं मिल पाया है। गौठान की व्यवस्था न होने से गोवंश खेतों में घुसकर फसल चौपट करते हैं। इन समस्याओं को भी डॉक्टर बांधी के समक्ष रखा गया। कुछ इलाकों में निराश्रित और बुजुर्ग पेंशन को लेकर भी समस्या है। 3 दिसंबर को प्रदेश में भाजपा की सरकार बनते ही इन समस्याओं के निराकरण का वादा डॉक्टर बांधी ने किया है। साथ ही उन्होंने सभी से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की भी अपील की है । चुनाव प्रचार के दौरान डॉक्टर बांधी लगातार लोगों से पहले मतदान, फिर जलपान का आग्रह कर रहे हैं। और खास बात यह है कि उन्हें अपने विधानसभा क्षेत्र में लोगों का अभूतपूर्व समर्थन भी मिलता दिख रहा है।