**नाबालिक युवक का डूबना, सातधारा जलप्रपात में हुई दुर्घटना**
धमतरी से दोस्तों के साथ घूमने पहुंचे यश कुमार साहू का हादसा/
दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के बारसूर थाना क्षेत्र में स्थित इंद्रावती नदी के सातधारा जलप्रपात में एक 13 वर्षीय नाबालिक युवक यश कुमार साहू के डूबने की घटना घटी। यश अपने दोस्तों के साथ धमतरी से बारसूर घूमने आया था। गुरुवार सुबह 7 बजे, वे सभी जलप्रपात में नहाने गए थे, जहां नहाते वक्त यश गहरे पानी में चला गया और डूब गया।
दोस्तों की सूचना पर शुरू हुई तलाश
यश के दोस्तों ने जब उसे गहरे पानी में डूबते देखा, तो वे घबराकर पास स्थित सीआरपीएफ की 195वीं बटालियन पहुंचे और वहां से पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस और गोताखोरों की टीम घटनास्थल पर पहुंची और खोजबीन शुरू की।
पानी की गहराई और सुरक्षा मुद्दे
सातधारा जलप्रपात में पानी का बहाव तो कम है, लेकिन गहराई अधिक है, जिससे यह स्थान नहाने के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। घटनास्थल पर गोताखोरों द्वारा तलाश की जा रही है और परिजन भी मौके पर पहुंच चुके हैं।
पुलिस और गोताखोरों की टीम की सक्रियता
पुलिस और सीआरपीएफ द्वारा घटनास्थल पर सक्रियता बढ़ा दी गई है। गोताखोर यश को ढूंढने के प्रयास में जुटे हैं और मामले की जांच भी की जा रही है।