छत्तीसगढ के बाद अब एमपी में भी भाजपा ने मुख्यमंत्री की घोषणा कर दी है। मोहन यादव को अब मध्य प्रदेश की कमान संभालने का मौका मिला है। मोहन यादव उज्जैन संभाग के बड़े नेताओं में गिनती होती है. वे भाजपा के छात्र इकाई एबीवीपी से 1984 से जुड़े हुए है।
भाजपा ने अब मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री मोहन यादव को बनाया है। पर्यवेक्षकों ने बीजेपी विधायक दल की बैठक के बाद मोहन यादव के नाम की घोषणा की। जबकि जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ल प्रदेश के डिप्टी सीएम होंगे। पार्टी ने नरेंद्र सिंह तोमर विधानसभा अध्यक्ष बनाया है।