Saturday, April 19, 2025
Homeअन्य खबरेनवरात्र विशेष : नवरात्र के चौथे दिन की जाती है मां कुष्मांडा...

नवरात्र विशेष : नवरात्र के चौथे दिन की जाती है मां कुष्मांडा की पूजा… जानिए कैसे करें मां कुष्मांडा की आराधना…

Chaitra Navratri 2024: नवरात्रि का चौथा दिन मां दुर्गा के भव्य स्वरूप मां कुष्‍मांडा को समर्पित होता है. इस साल की चैत्र नवरात्रि का चौथा दिन या चतुर्थी तिथि 12 अप्रैल 2024, शुक्रवार को पड़ रही है. बेहद भव्‍य और सुंदर छवि वाली देवी कुष्‍मांडा की पूजा करने से सारे दुखों का नाश होता है. पौराणिक कथाओं के अनुसार मां कुष्‍मांडा की मुस्‍कान की एक झलक ने पूरे ब्रह्मांड का निर्माण कर दिया था।

मां कुष्‍मांडा का स्वरूप

कुष्मांडा देवी का स्वरूप बेहद सुंदर और भव्य है. मां कुष्मांडा का वाहन सिंह है। उन्‍हें अष्‍टभुजा देवी भी कहा जाता है क्‍योंकि वे आठों भुजाओं में अलग अलग चीजें धारण किए हुए हैं. इसमें एक भुजा में कमंडल, एक भुजा में धनुष और बाण, एक में कमल पुष्प, एक में शंख, एक भुजा में चक्र, एक अन्य भुजा में गदा, एक भुजा में सभी सिद्धियों को सिद्ध करने वाली माला और एक हाथ में मां अमृत कलश भी लिए हुए हैं।

मां कुष्‍मांडा का मंत्र 

मां कूष्मांडा की पूजा में इस मंत्र का जाप जरूर करें. देवी कुष्‍मांडा का मंत्र है – 

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ कूष्माण्डा रूपेण संस्थिता।

नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः॥

देवी कुष्‍मांडा की पूजा विधि 

देवी कुष्‍मांडा की पूजन के लिए उनकी तस्‍वीर को चौकी पर विराजमान करें। फिर रोली, अक्षत, पीले फूल, पीले वस्‍त्र अर्पित करें. देवी कुष्‍मांडा को कुम्‍हड़ा (कद्दू) जरूर अर्पित करें. देवी मां को कुम्‍हड़े की बलि प्रिय है. इसके अलावा मां कुष्मांडा की पूजा में ‘ॐ बुं बुधाय नमः’ मंत्र का जाप करते हुए हरी इलायची के साथ सौंफ चढ़ाएं। बेहतर होगा कि जितनी आपकी उम्र हो माता को उतनी ही इलायची अर्पित करें। पूजा के बाद माता को समर्पित की गई इलायची को साफ हरे वस्त्र में बांधकर, पूरे नवरात्रि तक अपने पास रखें. ऐसा करने से जीवन में सुख और समृद्धि बढ़ती है।

पहने पीले रंग के कपड़े 

नवरात्रि के चौथे दिन पीले रंग के कपड़े पहनें और फिर देवी कुष्‍मांडा की पूजा करें। मां कुष्‍मांडा को पीला रंग बेहद प्रिय है। साथ ही मां कुष्मांडा की पूजा अर्चना शांत मन से करें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Posts

Chaitra Navratri 2024: नवरात्रि का चौथा दिन मां दुर्गा के भव्य स्वरूप मां कुष्‍मांडा को समर्पित होता है. इस साल की चैत्र नवरात्रि का चौथा दिन या चतुर्थी तिथि 12 अप्रैल 2024, शुक्रवार को पड़ रही है. बेहद भव्‍य और सुंदर छवि वाली देवी कुष्‍मांडा की पूजा करने से सारे दुखों का नाश होता है. पौराणिक कथाओं के अनुसार मां कुष्‍मांडा की मुस्‍कान की एक झलक ने पूरे ब्रह्मांड का निर्माण कर दिया था। मां कुष्‍मांडा का स्वरूप कुष्मांडा देवी का स्वरूप बेहद सुंदर और भव्य है. मां कुष्मांडा का वाहन सिंह है। उन्‍हें अष्‍टभुजा देवी भी कहा जाता है क्‍योंकि वे आठों भुजाओं में अलग अलग चीजें धारण किए हुए हैं. इसमें एक भुजा में कमंडल, एक भुजा में धनुष और बाण, एक में कमल पुष्प, एक में शंख, एक भुजा में चक्र, एक अन्य भुजा में गदा, एक भुजा में सभी सिद्धियों को सिद्ध करने वाली माला और एक हाथ में मां अमृत कलश भी लिए हुए हैं। मां कुष्‍मांडा का मंत्र  मां कूष्मांडा की पूजा में इस मंत्र का जाप जरूर करें. देवी कुष्‍मांडा का मंत्र है या देवी सर्वभू‍तेषु माँ कूष्माण्डा रूपेण संस्थिता। नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः॥ देवी कुष्‍मांडा की पूजा विधि  देवी कुष्‍मांडा की पूजन के लिए उनकी तस्‍वीर को चौकी पर विराजमान करें। फिर रोली, अक्षत, पीले फूल, पीले वस्‍त्र अर्पित करें. देवी कुष्‍मांडा को कुम्‍हड़ा (कद्दू) जरूर अर्पित करें. देवी मां को कुम्‍हड़े की बलि प्रिय है. इसके अलावा मां कुष्मांडा की पूजा में 'ॐ बुं बुधाय नमः' मंत्र का जाप करते हुए हरी इलायची के साथ सौंफ चढ़ाएं। बेहतर होगा कि जितनी आपकी उम्र हो माता को उतनी ही इलायची अर्पित करें। पूजा के बाद माता को समर्पित की गई इलायची को साफ हरे वस्त्र में बांधकर, पूरे नवरात्रि तक अपने पास रखें. ऐसा करने से जीवन में सुख और समृद्धि बढ़ती है। पहने पीले रंग के कपड़े  नवरात्रि के चौथे दिन पीले रंग के कपड़े पहनें और फिर देवी कुष्‍मांडा की पूजा करें। मां कुष्‍मांडा को पीला रंग बेहद प्रिय है। साथ ही मां कुष्मांडा की पूजा अर्चना शांत मन से करें।