कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर लोकसभा के सांसद भोजराज नाग बीती रात अंतागढ़ से भानुप्रतापपुर जा रहे थे। इस दौरान भारी वाहनों के कारण उनकी गाड़ी एक घंटे तक जाम में फंसी रही। इस देरी से नाराज सांसद ने स्थानीय पुलिस पर लापरवाही के आरोप लगाए।
TI पर जमकर बरसे सांसद, कहा- तमाशा बनाकर रखा है
जाम में फंसने के बाद सांसद भोजराज नाग ने मौके पर भानुप्रतापपुर थाना प्रभारी (TI) को तलब किया। देरी से पहुंचे TI को देखते ही सांसद भड़क उठे और उन पर लापरवाही और वसूली के गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा, “क्या नो एंट्री है, VIP गाड़ी जा रही है, तमाशा बनाकर रखे हो, बत्तमीज कहीं के…”
थाने पहुंचकर TI के खिलाफ शिकायत दर्ज
मामला यहीं नहीं रुका। सांसद सीधे भानुप्रतापपुर थाने पहुंचे और थाना प्रभारी के खिलाफ लिखित शिकायत दी। उन्होंने उच्च अधिकारियों से TI पर कड़ी कार्रवाई की मांग भी की।
Z प्लस सुरक्षा के बावजूद सुरक्षा को लेकर उठाए सवाल
सांसद भोजराज नाग ने पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा, “मुझे Z प्लस सुरक्षा मिली हुई है, लेकिन स्थानीय पुलिस से कोई सहयोग नहीं मिलता।”
सांसद की मांग- जिम्मेदार अधिकारियों पर हो कार्रवाई
घटना के बाद सांसद ने कहा कि मेरी गाड़ी घंटों जाम में फंसी रही, लेकिन पुलिस ने कोई मदद नहीं की। ऐसे में जिम्मेदार अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
अब देखना होगा कि इस मामले में पुलिस प्रशासन क्या कदम उठाता है।