बिलासपुर। मंगलवार को नगर निगम महापौर पूजा विधानी ने 2025-26 का वार्षिक बजट पेश किया। पंडित देवकीनंदन दीक्षित सभा भवन में आयोजित बजट सत्र में कुल 10 अरब 89 करोड़ 91 लाख 48 हजार रुपये का बजट सर्वसम्मति से पारित किया गया।
बिलासपुर महापौर पूजा विधानी ने बताया कि, इस बजट में केंद्र परिवर्तित योजनाओं के तहत 15वें वित्त आयोग से 8500 लाख रुपये की राशि नालों, सड़कों के निर्माण, उद्यान विकास और पेयजल व्यवस्था के लिए निर्धारित की गई है। इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना, स्कूल जतन योजना, पुष्प वाटिका, सरोवर धरोहर योजना, लेक स्वच्छ सिंगर योजना और श्रद्धांजलि योजना के लिए भी फंड का प्रावधान रखा गया है।
अधोसंरचना विकास को मिलेगा बढ़ावा, सीसी रोड, नाली, डामरीकरण और सौंदर्यीकरण पर ध्यान
नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत वार्डों के समग्र विकास के लिए सीसी रोड, नाली निर्माण, डामरीकरण, चौक-चौराहों के सौंदर्यीकरण, पेयजल व्यवस्था, पिंक टॉयलेट और नालंदा परिसर में लाइब्रेरी निर्माण के लिए राशि आवंटित की गई है। साथ ही, नए बोरिंग, पाइपलाइन विस्तार और व्यापार विहार में नवीन विकास कार्यों को भी बजट में स्थान मिला है।
बजट में आत्मनिर्भर नगर निगम की झलक, महिला आजीविका केंद्र, स्ट्रीट लाइट व कम्युनिटी हॉल को मिलेगा लाभ
साथ ही उन्होंने बताया कि, शहरी महिला आजीविका केंद्र, सामुदायिक भवन, स्ट्रीट लाइट सहित सुविधाओं के लिए भी प्रावधान किए गए हैं। महापौर पूजा विधानी ने कहा कि नगर निगम की आय बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।
बिलासा एयरपोर्ट के उन्नयन की योजना, राज्य और केंद्र सरकार को भेजा जाएगा प्रस्ताव
बिलासपुर महापौर पूजा विधानी ने जानकारी दी कि बिलासा एयरपोर्ट के उन्नयन को लेकर भी बजट में विशेष प्रावधान किया गया है। प्रस्ताव तैयार कर राज्य और केंद्र सरकार को भेजा जाएगा ताकि एयरपोर्ट को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जा सके।
बकायादारों से वसूली पर रहेगा फोकस, नई व्यवस्थाओं से बढ़ेगी नगर निगम की आय
महापौर पूजा विधानी ने बताया कि पिछली बार की तुलना में इस वर्ष का बजट कहीं अधिक है। नगर निगम की आय बढ़ाने के लिए बकायादारों से राशि की वसूली की जाएगी और नई व्यवस्थाओं के माध्यम से आर्थिक सशक्तिकरण सुनिश्चित किया जाएगा।
पेयजल और सफाई प्राथमिकता में शामिल, हर क्षेत्र में संतुलित विकास का प्रयास
सामान्य सभा बजट में पेयजल व्यवस्था और सफाई व्यवस्था को प्राथमिकता दी गई है। साथ ही विद्युत व्यवस्था सहित हर क्षेत्र में कुछ न कुछ कार्य निर्धारित किए गए हैं, जिससे बिलासपुर नगर निगम क्षेत्र का समग्र विकास तेजी से सुनिश्चित किया जा सके।