बिलासपुर- शहर में गुंडागर्दी, गैंगवार नहीं चलेगा, भाजपा प्रत्याशी अमर अग्रवाल के निवास पर सौजन्य भेंट करने के लिए बड़ी संख्या में पहुंचे आम नागरिकों, प्रबुद्धजनों, डॉक्टरों, प्रोफेसरों, इंजीनियरों को श्री अग्रवाल ने आस्वस्त किया कि शहर की शांत फिजा में जहर घोलने की इजाजत किसी को भी नहीं है। उन्होंने कहा कि पौने पांच साल तक शहर में कांग्रेस की सत्ता के गलियारों में पैठ रखने वालों दो गुटों के अपराधिक गिरोह चाकूबाजी, कातिलाना हमला, हवाई फायर, किसान को उठा लेने की धमकी, संभ्रांत नागरिकों की जमीन पर कब्जा करने का खेल करते रहे, इससे आमजनों के रातों की नींदे उड़ी हुई है, जिनकी पुश्तैनी जमीनें शहर के प्राईम लोकेशन पर है। कांग्रेस के सत्ताधारी तथा एक नेता के समर्थकों के बीच सत्ता के वर्चस्व की लड़ाई चलती रही।
भाजपा प्रत्याशी श्री अग्रवाल ने कहा कि शहरका विकास रूक गया है। कांग्रेस के नेताओं ने विकास के नामपर शहर में एक ईंट भी नहीं रखा, भाजपा की सरकार चुनाव के बाद फिर बन रही है, विकास की धारा पुनः बहेगी।