बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा बिछाए गए प्रेशर आईईडी की चपेट में आने से एक आदिवासी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। यह घटना बोड़गा गांव के पास घटी, जब सरस्वती ओयाम महुआ बीनकर लौट रही थी।
सूत्रों के अनुसार, सरस्वती इंद्रावती नदी के तोड़ोपोट घाट के किनारे बर्तन धोने के बाद घर लौट रही थी। रास्ते में एक पेड़ के नीचे विश्राम करने के दौरान उनका पैर आईईडी पर पड़ गया, जिससे जोरदार विस्फोट हुआ। धमाके में उनके दोनों पैरों में गंभीर चोटें आईं, जिसमें उनका बायां पैर घुटने से नीचे पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
घटना के बाद घायल महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भैरमगढ़ ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जगदलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
गौरतलब है कि इस क्षेत्र में नक्सली पहले भी आईईडी बिछाकर आम नागरिकों और सुरक्षा बलों को निशाना बनाते रहे हैं। 2023-24 में इसी इलाके में आईईडी विस्फोट की चपेट में आने से दो बच्चों की मौत हो चुकी है। स्थानीय प्रशासन और सुरक्षा बल इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए सतर्कता बरतने की अपील कर रहे हैं।